जोधपुर में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

आरयू वेब टीम। राजस्थान से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जोधपुर में रविवार को इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर की आपातकाल लैंडिंग होते ही एयरफोर्स के एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और हेलीकॉप्टर के पायलट पूरी तरह से सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसके बाद एक्सपर्ट की टीम हेलीकॉप्टर की जांच पड़ताल में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के जोधपुर के फलोदी एयरबेस से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। जब आसमान में हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था तभी उसमें अचानक से तकनीकी दिक्कत आ गई। इस पर पायलट ने देचू स्थित पीलवा गांव में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कर दी, हालांकि हेलीकॉप्टर की आपतकाल लैंडिंग के दौरान किसी तरह के हताहत होने की कोई सूचना नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के लिए उड़ान भरते ही विमान में आई खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की सूचना मिलते ही देचू थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के साथ एयरफोर्ट की एक्सपर्ट टीम हेलीकॉप्टर की जांच कर रही है। वहां ग्रामीणों की भीड़ जुटी है, जिसे पुलिस हेलीकॉप्टर से दूर रहने को कहा।

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की दिल्ली आने वाले विमान की स्वीडन में इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे तीन सौ पैसेंजर्स