धमाके के साथ बीकेटी के खेत में गिरा वायु सेना के विमान से फ्यूल टैंक, मचा हड़कंप

गिरा फ्यूल टैंक
विमान से खेत में गिरा फ्यूल टैंक।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ के बीकेटी स्थित गाजीपुर गांव में हवा में उड़ान भरते एक विमान से दो फ्यूल टैंक नीचे खेतों में गिर गए। ऊंचाई से गिरने के कारण जबरदस्त धमाके की आवाज आई जिसे सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान सहम गए। टैंक खाली खेत में गिरने से किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर प्रशिक्षण उड़ान के दौरान विमान से ये दोनों वस्तुएं गिरी थी। जब धमका हुआ तो आस-पास मौजूद ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद वहां भीड़ लग गयी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। साथ ही एयरफोर्स के अधिकारियों को इस घटना के बारे में बताया गया। ग्रामीणों के अनुसार मिसाइल जैसी वस्तु से तेल बह रहा था। तभी यह अंदाजा लगाया गया कि यह फ्यूल टैंक भी हो सकता है।

कुछ घंटे में मौके पर ग्रामीणों के साथ ही पुलिस व एयर फोर्स के लोग भी पहुंच गये। उन्होंने कंफर्म किया कि ये फ्यूल टैंक ही हैं। इसके बाद उन्होंने फ्यूल टैंक को अपने कब्जे में ले लिया और बीकेटी एयरफोर्स स्टेशन पर ले गये।

यह भी पढ़ें- एमपी-राजस्थान में बड़ा हादसा, सुखोई-30 व मिराज 2000 समेत तीन विमान क्रैश, पायलट शहीद

सेंट्रल एयर कमांड के सीपीआरओ का इस मामले में एक बयान भी जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण बख्शी का तालाब हवाई क्षेत्र के पास बुधवार दोपहर भारतीय वायुसेना के एक किरण विमान से दो ड्रॉप टैंक गिर गए, हालांकि विमान सुरक्षित उतर गया।

वहीं क्षतिग्रस्त ड्रॉप टैंकों को भारतीय वायुसेना के खोजी दल ने सिविल पुलिस के साथ मिलकर बरामद किया। ड्रॉप टैंक एक बंजर खेत में गिरे और जमीन पर कोई चोट या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उतरे लड़ाकू विमान, वायुसेना ने किया आपातकालीन अभ्यास