बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव को चुनाव आयोग ने बनाया नेशनल आइकन

राजकुमार राव

आरयू वेब टीम। भारत निर्वाचन आयोग ने बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आयोग ने राजकुमार राव को अपना नेशनल आइकन बनाने का फैसला किया है। चुनाव आयोग 26 अक्टूबर को राजकुमार राव को आइकन नियुक्त करेगा। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ये फैसला लिया है।

नेशनल आइकन वोटिंग के प्रति लोगों को जागरूक करते हैं। उनकी कोशिश वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की होती है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने कहा कि एक औपचारिक समारोह गुरुवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक्टर राजकुमार राव को नेशनल आइकन नियुक्त करने की घोषणा की जाएगी।

गौरतलब है कि के चुनाव आयोग ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल आइकॉन बनाया था। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर भी लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- पांच राज्‍यों के चुनाव में झूठी शिकायत करने वालों पर होगी कार्रवाई, EC ने जारी की गाइडलाइन

बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग युवाओं और आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रसिद्ध पहचान को नेशनल आईकॉन बनाता है। इनके बाद वह ऑडियो-वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

यह भी पढ़ें- MP-राजस्थान व छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का ऐलान, तीन दिसंबर को आएंगे नतीजे