लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर लोगों ने लगाए ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे

विराट कोहली
लखनऊ पहुंचे विराट कोहली समेत अन्‍य खिलाड़ी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को विश्‍व कप 2023 का मैच खेला जाना है। इकाना स्टेडियम में विश्‍व विजेता इंग्लैंड पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। जिसके लिए बुधवार को इंडियन क्रिकेट टीम लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची। टीम इंडिया को देख एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से बस तक जाने के लिए सुरक्षा घेरा भी बनाया गया था। एयरपोर्ट से सभी खिलाड़ी होटल हयात पहुंचे। रात भर आराम करने के बाद टीम इंडिया गुरुवार (26 अक्टूबर) को इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस करने उतरेगी। भारतीय टीम विश्‍व कप में अब तक हुए अपने सभी मुकाबले जीत चुकी है। इस जीत से टीम के खिलाड़ी उत्साह से भरे हैं।

जहां तक इंग्लैंड की बात की करें तो विश्‍व कप में अफगानिस्तान जैसी नई टीम ने भी उसे पटखनी दी है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड पहली बार उतरने जा रही है। इंग्लैंड यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। भारत की टीम इस मैदान पर कई मैच पहले भी खेल चुकी है।

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच इकाना स्‍टेडियम का हाल जानने पहुंचीं रोशन जैकब व DM

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक़्त प्वाइंट टेबल में पहले पायदान पर है। भारत ने अपने सभी मुकाबले जीतकर दस अंक के साथ टॉप पर है। वहीं, विश्‍व विजेता इंग्लैंड ने चार में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है। प्वाइंट टेबल में इंग्लैंड आठवें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें- इकाना में खेला जाएगा भारत-इग्लैंड वर्ल्ड कप मैच, नौ शहरों को मिली मेजबानी