वर्ल्ड कप के लिए लखनऊ पहुंचे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की टीम, 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

विश्‍व कप
लखनऊ एयरपोर्ट से निकलती टीम।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विश्‍व कप 2023 के अपने पहले ही मैच में यादगार प्रदर्शन कर श्रीलंका को हराने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम रविवार दोपहर लखनऊ पहुंच गई है। लखनऊ एयरपोर्ट से सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी होटल के रवाना हो गए। इकाना स्टेडियम को मैच के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है। स्टेडियम में इस बार विश्‍व कप के पांच मैच खेले जाएंगे।

साल 1975 में पहली बार क्रिकेट के विश्‍व कप की शुरुआत हुई। विश्‍व कप के 48 साल के इतिहास में पहली बार लखनऊ के दर्शक अपने शहर में मैच देखने को आनंद उठा सकेंगे। इकाना में 12 अक्टूबर को दोपहर दो बजे वर्ल्ड कप मैच खेला जाएगा। सोमवार से प्रैक्टिस होगा। इसमें इंडिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, अफ्रीका,  अफगानिस्तान और नीदरलैंड जैसी टीम अपना मैच खेलेगी।

वहीं भारत में चौथी बार विश्‍व कप का आयोजन हो रहा है। इससे पहले 1987, 1996 और 2011 में वर्ल्ड कप का आयोजन हो चुका है। 2011 में भारत ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीता है। इस बार भी भारत को वर्ल्ड कप ​​​​​​का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। खिलाड़ियों को होटल से स्टेडियम तक लाने और ले जाने के लिए बसें तैयार हैं।

लखनऊ में इस बार बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है। दरअसल, आइपीएल के दौरान यहां कई मैच काफी लो स्कोरिंग रहे थे। उसके अलावा उससे पहले हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी- 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में काफी लो स्कोरिंग रहा था। वह पहला मैच था, जिसमें भारतीय टीम ने कोई छक्का नहीं लगाया था।

यह भी पढ़ें- इकाना में खेला जाएगा भारत-इग्लैंड वर्ल्ड कप मैच, नौ शहरों को मिली मेजबानी

मैच के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने पिच को लेकर सवाल खड़े किए थे। आइपीएल के बाद यहां के क्यूरेटर को बदला गया। पिच को सही करने के लिए महाराष्ट्र और ओडिशा से मिट्‌टी मंगाई गई और एक बेहतर पिच तैयार करने का दावा किया गया है।

दरअसल, इकाना स्टेडियम की पिच ऐसी है कि जहां सीमित ओवर के मैच में कम रन बनते हैं, पिच को लेकर सवाल भी खड़े हुए हैं इसीलिए जिस साउथ अफ्रीकन टीम ने दिल्ली में वर्ल्ड कप में एक नया रिकॉर्ड बना दिया एक इनिंग में तीन बैट्समैन ने शतक मार दिए उस टीम को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रन बनाने के लिए तरसना ना पड़ जाए, इसे लेकर भी चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें- सुपर जायंट्स की टीम IPL के लिए पहुंची लखनऊ, इकाना स्टेडियम में दो घंटे तक की प्रैक्टिस