सुपर जायंट्स की टीम IPL के लिए पहुंची लखनऊ, इकाना स्टेडियम में दो घंटे तक की प्रैक्टिस

सुपर जायंट्स
पिच पर प्रैक्टिस करते प्‍लेयर।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। एक अप्रैल को इकाना स्टेडियम में पहला मैच दिल्ली कैपिटल से होगा। जिसके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आइपीएल के लिए लखनऊ पहुंच गई है। इसको लेकर सोमवार को खिलाड़ियों ने इकाना स्टेडियम में दो घंटे तक प्रैक्टिस की, जबकि एक घंटे तक जिम में पसीना बहाया। पहले दिन प्रैक्टिस सेक्शन में ग्राउंड पर कुणाल पांड्या और रवि बिश्नोई ही स्टार खिलाड़ी के तौर पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए।

इसके अलावा मयंक यादव, मानव वोहरा, के गौतम, करण शर्मा, आयुष भदानी, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, स्वप्निल सिंह, देवी सिंह चरण डेनियल्स सेंस, दीपक हुड्डा ने भी प्रैक्टिस किया, हालांकि पहले दिन खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस कम की, लेकिन एक्सरसाइज ज्यादा की। कप्तान के एल राहुल और टीम के मेंटर गौतम गंभीर अभी लखनऊ नहीं पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ को मिली इंडिया-न्यूजीलैंड T-20 मैच की मेजबानी, इकाना स्टेडियम में होगा मुकाबला, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

लखनऊ आईपीएल की टीम पहले सीजन में काफी अच्छा खेली थी। टीम पांचवी पोजीशन पर रही थी। उम्मीद थी कि टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन आखिरी के कुछ मैचों में हार की वजह से टीम टाॅप फोर में नहीं पहुंच पाई थी। इसके चलते प्रशंसकों को काफी निराशा हुई थी।

मैच का पूरा शेड्यूल

1 अप्रैल को पहला मैच दिल्ली कैपिटल से होगा।

7 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

15 अप्रैल को पंजाब किंग से होगा।

22 अप्रैल को गुजरात टाइटन से होगा।

1 मई को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से होगा।

4 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

16 मई को मुंबई इंडियंस से होगा।

लखनऊ जॉयंट्स टीम की लिस्ट

कुणाल पांड्या

मयंक यादव

मनन वोहरा

के ग्रोथम

करन शर्मा

आयुष बढोनी

अमित मिश्रा

यश ठाकुर

स्वप्निल सिंह

यदुवीर सिंह

डेनियल सैम्स

दीपक हुडा

रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: दूसरे टी20 के लिए लखनऊ पहुंची टीम इंडिया, इकाना स्टेडियम में होगा मुकाबला