लोकसभा चुनाव के बीच IPL में कमेंट्री करते दिखेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

आइपीएल में कमेंट्री

आरयू स्पोर्टस डेस्कक्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में लोकसभा चुनाव से लगभग दो महीने पहले अपनी पुरानी पिच क्रिकेट कमेंट्री पर वापस आ गए हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिद्धू को लेकर पोस्ट किया है, जिसमें इसकी जानकारी दी गई है।

सिद्धू को लेकर जानकारी देते हुए स्टार स्पोर्ट्स ने कहा, “महान नवजोत सिंह सिद्धू हमारी स्टारकास्ट में शामिल हो गए हैं। 22 मार्च से शुरू होने वाले आइपीएल के लिए वह कमेंटेटर होंगे। “कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह इंडियन प्रीमियर लीग में कमेंट्री करते नजर आएंगे। 2004 में राजनीति में कदम रखने वाले पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख, सिद्धू अमृतसर से तीन बार लोकसभा सांसद, एक बार राज्यसभा सांसद और अमृतसर से एक बार विधायक रह चुके हैं। वह पूर्व कैबिनेट मंत्री भी हैं। इतना ही नहीं सिद्धू कांग्रेस से पहले भाजपा में शामिल थे।

हालांकि, इन दिनों कैंसर से पीड़ित अपनी पत्‍नी के इलाज के लिए समय देने और पत्‍नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्होंने राजनीति से दूरी बना रखी है, लेकिन इस बीच ये खबर भी सामने आई कि सिद्धू और पंजाब कांग्रेस के बीच मतभेद चल रहा। इतना ही नहीं उनके भाजपा में शामिल होने की अफवाह भी फैली है।

यह भी पढ़ें- पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस लेकर नवजोत सिद्धू ने खुद को बताया राहुल गांधी व प्रियंका का सिपाही

राजनीति में आने से पहले सिद्धू क्रिकेट में थे। वह भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रह चुके हैं। उनके नाम 51 टेस्ट मैच और 136 वनडे हैं। क्रिकेट से संन्यास के बाद वह कमेंट्री में उतरे और अपने शायराना और मजाकिया अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं। जिसमें गुरु, हो जाओ शुरू, जैसे कई मशहूर डायलॉग शामिल है।

यह भी पढ़ें- इस्तीफे के बाद बोले नवजोत सिद्धू, आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा हक व सच की लड़ाई