आतंकी चावला के साथ फोटो विवाद पर सुब्रमण्‍यम स्‍वामी की मांग सिद्धू से छीना जाए मंत्री पद, NIA करे गिरफ्तार

सुब्रमण्यम स्वामी

आरयू वेब टीम। 

खालिस्‍तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला के साथ फोटो वॉयरल होने के बाद से पंजाब सरकार के मंत्री व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू लगातार विवादों में घिरते नजर आ रहें हैं। सिद्धू के पाकिस्‍तान दौरे के समय खीची गई इस तस्‍वीर को लेकर शुक्रवार को भाजपा ने सीधे तौर पर न सिर्फ उन्‍हें सरकार से मंत्री पद से बर्खास्‍त करने की मांग की है, बल्कि उनकी गिरफ्तारी की भी बात कही है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि सिद्धू और खालिस्तानी आतंकी से मुलाकात की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को करना चाहिए और उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- हरसिमरत कौर ने कहा, पाकिस्तान के एजेंट बन गए हैं सिद्धू, राहुल से मांगी सफाई

दूसरी ओर दिल्ली से अकाली विधायक मनजिंदर एस सिरसा ने भी सिद्धू पर सवाल उठाते हुए उन्हें बर्खास्त किए जाने की मांग की है। सिरसा ने ट्वीट कर कहा, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह कहते हुए पाक का दौरा करने से मना कर दिया था कि पाक भारत और पंजाब के खिलाफ गतिविधियों का समर्थन करता है, लेकिन उसके अपने ही मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू उनकी इच्छा के खिलाफ वहां जाते हैं और गोपाल सिंह चावला के साथ फोटो खिंचवाते हैं। जो हाफिज सईद का करीबी और भारत विरोधी है। क्या कैप्टन साहब अपने गैर जिम्मेदार मंत्री को हटाएंगे?’

वहीं इस पूरे मामले में सिद्धू ने सफाई देते हुए मीडिया से कहा है कि वो आतंकी चावला को जानते तक नहीं है। पाकिस्तान से भारत लौटे सिद्धू ने इस मामले में कहा है कि उनकी करीब दस हजार तस्‍वीरें खीचीं गयी हैं। उन्‍हें सभी के बारे में नाम और जानकारी तो नहीं हो सकती है।

यह भी पढ़ें- PAK पहुंचे सिद्धू ने मोदी पर कसा तंज, आर्मी चीफ से गले लगना, कोई राफेल डील नहीं

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को खालिस्तानी आतंकी चावला ने सोशल मीडिया पर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ फोटो साझा किया था। चावला को 28 नवंबर को सिख नेता के तौर पर करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास कार्यक्रम में पाकिस्तान की तरफ से बुलाया गया था। इसी कार्यक्रम में सिद्धू भी आमंत्रित थे।