वर्ल्‍ड कप में इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी, अब साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया, कोहली ने जड़ा शतक

इंडिया साउथ आफ्रीका
जीत का जश्‍न मनाते टीम इंडिया के खिलाड़ी।

आरयू वेब टीम। भारतीय क्रिकेट का आइसीसी वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में इंडिया ने दक्षिणी अफ्रीकी टीम 243 रनों से हरा कर अपनी लगातार आठवीं जीत हासिल की है। प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने जहां आज अपनी बर्थ डे पर शतक लगाकार फैंस को खुश होने का एक और मौका दिया। वहीं रविंद्र जडेजा ने नौ ओवरों में पांच विकेट झटक कर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की है। पिछले मैच के हीरो रहे मोहम्‍मद शमी ने भी आज मात्र चार ओवर में दो बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेजा।

कोई भी बल्लेबाज नहीं छू सका 20 रनों का आंकड़ा

आज पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने दक्षिणी अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य दिया था। हाई स्‍कोर मैच के दबाव में पूरी विपक्षी टीम ताश के पत्‍ते की तरह मात्र 27.1 ओवरों में ही 83 रन बनाकर ढेर हो गई। आज अफ्रीकी टीम का बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका।

कोहली के साथ श्रेयस ने की 134 रनों की साझेदारी

इससे पहले विराट कोहली ने अपना 49वां वनडे शतक लगाते हुए नाबाद 101 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने भी शनदार पारी खेलते हुए 77 बनाएं। कोहली ने जहां 10 चौके लगाए। वहीं श्रेयस ने चार चौके और एक सिक्स लगाया। कोहली और श्रेयस के बीच 158 गेंदों पर 134 रनों की साझेदारी हुई। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 40 और पांच विकेट झटके वाले रवींद्र जडेजा ने भी 29 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका पर भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत

आज रनों के लिहाज से वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम को फरवरी 2010 के ग्वालियर और अप्रैल 2003 के ढाका मैच में 153 रनों से हराया था।

यह भी पढ़ें- #WC2023: 302 रनों श्रीलंका फतह कर सेमीफाइनल में पहुंची इंडिया, शमी-सिराज की गेंदबाजी ने बरपाया कहर

उल्‍लेखनीय है कि क्रिकेट विश्‍व कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक छह मुकाबले हुए हैं। इसमें दोनों ही टीमों ने तीन-तीन मैच जीते हैं। वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच खेले गए 91 मैचों में से भारत ने 38 और साउथ अफ्रीका ने 50 जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे।