#WC2023: 302 रनों श्रीलंका फतह कर सेमीफाइनल में पहुंची इंडिया, शमी-सिराज की गेंदबाजी ने बरपाया कहर

शमी सिराज की गेंदबाजी
जीत के बाद जश्‍न मनाते खिलाड़ी।

आरयू वेब टीम। भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में श्रीलंका को आज 302 रनों से हरा दिया। इस जीत का श्रेय भारत के गेंदबाजों को जाता है। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए श्रीलंका को वर्ल्ड कप के 33वें मुकाबले में 55 रन पर ढेर कर दिया। मोहम्मद शमी ने पांच विकेट हासिल किए, जबकि सिराज को तीन विकेट मिले। 302 रनों से जीत दर्ज करते ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये लगातार सातवीं जीत है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

श्रीलंका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंका की पूरी बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई। जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निशंका को आउट कर दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने कहर बरपा दिया। उनके आगे एक बार फिर श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए। सिराज ने श्रीलंकाई पारी का दूसरा ओवर किया और दो विकेट हासिल किए। श्रीलंका की तरफ से ऐसा वर्ल्ड कप में दूसरी बार हुआ कि दोनों ओपनर्स खाता तक नहीं खोल पाए।

मोहम्मद शमी ने झटके पांच विकेट 

श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 14 रन कसुन रंजीता ने बनाए। वहीं पांच खिलाड़ी ऐसे रहे, जो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इनमें पथुम निशंका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दुसन हेमंथा और दुष्मंथा चमीरा शामिल हैं। भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई खिलाड़ी की एक भी नहीं चली। श्रीलंकाई टीम का हर दांव भारतीय गेंदबाजों के आगे फेल हो गया। मोहम्मद शमी ने पांच विकेट, मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया।

गिल-कोहली व अय्यर की धमाकेदार पारी से इंडियन टीम ने बनाए 357 रन

इस मैच में श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में कमाल की बैटिंग की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही। जब कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को बखूबी संभाल लिया।

दोनों प्लेयर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। गिल ने 92 रन और कोहली ने 88 रन बनाए। दोनों प्लेयर्स के आउट होने के बाद रन बनाने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर ने संभाल ली। उन्होंने मैदान में आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल थे। रवींद्र जडेजा ने 35 रन और केएल राहुल ने 21 रनों का योगदान दिया। जिसके बाद भारत के टोटल 357 रन बनाकर श्रीलंका को ये टारगेट दिया।

यह भी पढ़ें- #CWC2023: इंडिया ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से रौंदा, शमी-बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने 129 रनों पर सिमटी टीम

श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका ने जरूर पांच विकेट हासिल किए, लेकिन वह बहुत ही मंहगे साबित हुए। उन्होंने दस ओवर में 80 रन लुटा दिए। उनके अलावा दुष्मंथा चमीरा ने एक विकेट हासिल किया। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा कोई भी श्रीलंकाई खिलाड़ी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाया।

वनडे वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे बड़ी जीत 

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों से जीत दर्ज की। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है। वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 309 रनों से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया दूसरी ऐसी टीम है, जिसने वनडे वर्ल्ड कप में 300 से ज्यादा रनों से जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- #WorldCup2023: इंडिया ने बरकरार रखा जीत का रिकॉर्ड, पाकिस्तान को सात विकेट से हराया