#INDvsSA: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोहली लौटे भारत, ये खिलाड़ी हुआ बाहर

भारत साउथ अफ्रीका टेस्‍ट

आरयू वेब टीम। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारत को दो बड़े झटके लगे हैं। एक तरफ जहां विराट कोहली पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत लौट गए हैं, वहीं गायकवाड़ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व उनके लौट आने की उम्मीद है। कोहली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका गए थे।

बीसीसीआइ के सूत्र ने शुक्रवार को मीडिया को बताया ,विराट कोहली पारिवारिक इमरजेंसी के कारण भारत लौट गए हैं, लेकिन पहले टेस्ट से पूर्व लौट आए, जबकि भारतीय बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ भी ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे।

सूत्र ने कहा ‘रूतुराज गायकवाड़ ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर हैं।’ गायकवाड़ को दूसरे वनडे में एक कैच लपकने के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी। गायकवाड़ अभी बीसीसीआइ की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट शुरू होने में बहुत ही कम वक्त बचा है और वे तब तक ठीक नहीं हो सकेंगे। इसी वजह से गायकवाड़ को बाहर किया गया है।

यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ ही बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच, BCCI ने किया कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाने का ऐलान

गौरतलब है कि विराट कोहली विश्‍व कप 2023 के बाद पहली बार मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे। रोहित शर्मा भी टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। वे भी खेलेंगे। भारत ने इस सीरीज के लिए युवा बैटर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को भी टीम में जगह दी है। ऋतुराज को भी मौका मिला था, लेकिन वे चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। ईशान किशन को भी जगह दी गई थी, लेकिन ईशान ने सीरीज से नाम वापस ले लिया था। लिहाजा उनकी जगह केएस भरत को टीम इंडिया में जगह दी गई।

यह भी पढ़ें- शहरुख की टीम KKR की IPL में फिर कप्‍तानी संभालेंगे श्रेयस अय्यर