‘लोकतंत्र बचाओ’ प्रदर्शन में मोदी सरकार पर बरसे राहुल, कहा सांसदों के निलंबन से 60 प्रतिशत आबादी का मुंह किया बंद

आरयू वेब टीम। कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के नेताओं ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर जुटकर  प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मोदी सरकार पर जमकर बरसे। राहुल ने कहा कि हालिया शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित करके न सिर्फ उनका अपमान किया गया, बल्कि देश की 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद कर दिया गया। ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच है। भारतीय जनता पार्टी जितनी नफरत फैलाएगी, इंडिया गठबंधन उतनी ही मोहब्बत, भाईचारा और एकता फैलाएगा। इसके लिए इंडिया गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में दो युवकों का कूदना सुरक्षा में चूक जरूर है, लेकिन इसका कारण बेरोजगारी है। निलंबित सांसद सिर्फ व्यक्ति नहीं, बल्कि वे हिंदुस्तान की जनता की आवाज हैं। आपने लगभग 150 सांसदों का अपमान नहीं किया है, बल्कि 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद किया है।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस वक्त सभी विपक्षी नेता एक हो गए हैं और जब सब एक हो गए हैं तो अकेले प्रधानमंत्री मोदी कुछ नहीं कर सकते। पीएम वाराणसी, अहमदाबाद दौरे पर जा रहे हैं, लेकिन वे कहीं भी संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर नहीं बोल रहे हैं। यहां तक कि इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी कुछ नहीं कहा है। हम इसकी कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं। सरकार सदन नहीं चलने देना चाह रही है और विपक्ष की आवाज दबा रही है। सदन में बोलना हमारा अधिकार है।

यह भी पढ़ें- अधीर रंजन, दयानिधि मारन समेत विपक्ष के 33 सांसद लोकसभा से निलंबित

इस प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी विपक्ष रहित सदन चाहते हैं, लेकिन हम लड़ते रहेंगे। संसद में जो लोग घुसे थे, उन्होंने रंगीन धुआं उड़ाया था। अगर ये कुछ और होता तो देश की स्थिति कुछ और होती। वहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम सदन में सिर्फ गृह मंत्री के बयान की मांग कर रहे थे। इस पर कई सांसदों को सस्पेंड कर दिया।

यह भी पढ़ें- संसद परिसर में निलंबित 14 सांसदों ने किया प्रदर्शन, सोनिया गांधी ने की मुलाकात