जनसभा में बोलीं प्रियंका, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की समस्‍याएं दूर करने की जगह बरसाईं गयीं लाठियां

प्रियंका ने सवाल
प्रियंका गांधी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ/जौनपुर। किसानों का बकायेे गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया गया, जिससे किसान परेशान हैं। देशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री से मिलना चाहते थे, लेकिन प्रधानमंत्री किसानों से नहीं मिले। ये बातें गुरुवार को जौनपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कही।

किसानों के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरते हुए प्रियंका ने आगे कहा कि मोदी सरकार के पांच साल में 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की। नरेंद्र मोदी किसानों को बिजली देने के लिए नारा देते थे और आज किसानों को बिजली का बिल बढ़ा-चढ़ाकर दिया जा रहा है, जिससे किसान पूरी तरह से त्रस्‍त हो चुका है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का हमला, किसानों के एनपीए कर्ज पर बैंक नोटिसों ने बेनकाब कर दिया भाजपा का चेहरा

वहीं आज एक बार फिर प्रियंका गांधी ने समायोजन रद्द होने के बाद से परेशान चल रहे शिक्षामित्रों के अलावा  अनुदेशकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशा बहू का मुद्दा उठाया। प्रदर्शन के दौरान इन लोगों पर हुए लाठीचार्ज का जिक्र करते हुए कांग्रेस महासचिव ने उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला। प्रियंका ने कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, अनुदेशक और आशा बहू सरकार की नीतियों से परेशान हैं, इन लोगों ने जब अपनी समस्‍याएं और दर्द बताने के लिए मांगों को लेकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने चाही तो उनकी एक नहीं सुनी गयी, समस्‍या दूर करने की जगह इन लोगों पर लाठियां बरसाई गयीं, कइयों पर मुकदमें भी दर्ज किए गए।

गरीब महिला के खातें में आएंगे तीन लाख साठ हजार रुपए

इस दौरान प्रियंका कांग्रेस की न्‍याय योजना पर भी खुलकर बोलीं, उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में न्याय योजना की घोषणा की है, जिसके माध्यम से हर गरीब घर की महिला के खाते में 72 हजार रूपये सालाना अर्थात तीन लाख साठ हजार रुपये पांच साल में भेजे जायेंगे। इस योजना से कुल पांच करोड़ महिलाओं को फायदा मिलेगा। यह पैसा उनको तब तक दिया जाता रहेगा जब तक उनकी आमदनी 12 हजार रुपये प्रतिमाह नहीं हो जाती।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने उठाया शिक्षामित्रों के आत्‍महत्‍या, लाठीचार्ज व मुकदमें का मुद्दा, अनुदेशकों के लिए भी CM योगी को घेरा

जनसभा में प्रियंका ने जौनपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी देवब्रत मिश्रा को ज्‍यादा से ज्‍यादा वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने की भी जनता से अपील की। जनसभा में पूर्व विधायक नदीम जावेद, अमर पासवान और पंकज मोहन सोनकर, ओंकारनाथ सिंह समेत कांग्रेस के अन्‍य वरिष्‍ठ नेता, कार्यकर्ता व बड़ी संख्‍या में आम जनता मौजूद रही।

यह भी पढ़ें- प्रेसवार्ता में बोले राहुल, चौकीदार चोर है और यही सच्‍चाई, पीएम मोदी भी करें एक प्रेस कांफ्रेंस