प्रियंका ने उठाया शिक्षामित्रों के आत्‍महत्‍या, लाठीचार्ज व मुकदमें का मुद्दा, अनुदेशकों के लिए भी CM योगी को घेरा

आत्‍मसमर्पण
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। समायोजन रद्दा होने के बाद से परेशानी और प्रदर्शन कर दौर झेल रहे उत्‍तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के लिए सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आवाज उठाई है। प्रियंका ने गांधी ने शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद आज शिक्षामित्रों पर लाठीचार्ज, मुकदमें और अवसादग्रसत होकर उनके आत्‍महत्‍या कर लेने के मुद्दे को लेकर भाजपा व योगी सरकार पर न सिर्फ हमला बोला है, बल्कि प्रधानमंत्री के समर्थ वाली टी शर्ट पहनने को लेकर भी निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने विधानसभा में उठाया युवाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, शिक्षकों और BTC अभ्‍यर्थियों का मुद्दा

पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने आज अपने ट्विटर एकाउंट पर शिक्षामित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ तस्‍वीर शेयर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की मेहनत का रोज अपमान होता है, सैकड़ों पीड़ितों नें आत्महत्या कर ली। जो सड़कों पर उतरे सरकार ने उन पर लाठियां चलाई, रासुका दर्ज किया। भाजपा के नेता टी शर्टों की मार्केट्टिंग में व्यस्त हैं, काश वे अपना ध्यान दर्दमंदों की ओर भी डालते। इसके साथ ही उन्‍होंने अपने इस ट्विट के हैश टैग सच्‍ची बात भी अंग्रेजी में लिखा है।

यह भी पढ़ें- मोदी के कार्यक्रम में हंगामा करने पर महिलाओं समेत 37 शिक्षामित्रों को भेजा गया जेल

वहीं प्रियंका के इस कदम के बाद बड़ी संख्‍या में शिक्षामित्र प्रियंका गांधी और कांग्रेस के प्रति आभार जता रहें हैं। साथ ही उनके इस ट्विट को तेजी से रिट्विट भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा के सामने शिक्षामित्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की, भड़के शिक्षामित्रों ने कहा मार दो गोली, देखें तस्‍वीरें

वहीं आज अपने एक दूसरे ट्विट में प्रियंका गांधी ने योगी सरकार से लंबे समय से आस लगाए अनुदेशकों के दर्द को भी साझा करते हुए सीधे तौर सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें- आमरण अनशन के पांचवे दिन महिला अनुदेशक समेत तीन की हालत बिगड़ी

प्रियंका ने अनुदेशकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ तस्‍वीर साझा करते हुए लिखा कि मैं लखनऊ में कुछ अनुदेशकों से मिली। उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उनका मानदेय 8470 से 17 हजार रु करने की घोषणा की थी। मगर आज तक अनुदेशकों को मात्र 8470 ही मिलता है। सरकार के झूठे प्रचार का शोर है, लेकिन अनुदेशकों की अवाज गुम हो गई। इसके साथ भी प्रियंका ने हैश टैग सच्‍ची बात लिखा। अनुदेशकों ने भी प्रियंका गांधी के आवाज उठाने पर उनका व कांग्रेस का  अभार जताया है।

यह भी पढ़ें- अनुदेशकों की भर्ती रद्द कर युवाओं के पेट पर योगी सरकार ने मारी लात, खाली व निरस्‍त पदों पर शुरू की जाए नियुक्ति: कांग्रेस