गैंगरेप व छेड़खानी के बाद किशोरियों की आत्महत्या को कांग्रेस ने बताया योगी सरकार की लचर कार्यप्रणाली का दुष्परिणाम

गैंगरेप व छेड़खानी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर विपक्ष के हमले झेल रही योगी सरकार की मुश्किलें हाथरस के बाद अब चित्रकूट व प्रतापगढ़ की सनसनीखेज घटनाओं ने बढ़ा दी है। चित्रकूट में जहां गैंगरेप के दलित किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी है, वहीं प्रतापगढ़ में दबंगों द्वारा महीनों से छेड़खानी की घटना से परेशान किशोरी ने कुएं में कूदकर अपनी जिंदगी समाप्‍त कर ली है। दोनों ही घटनाओं को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं।

कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने बुधवार को प्रतापगढ़ व चित्रकूट की शर्मनाक घटनाओं को योगी सरकर व पुलिस की लचर कार्यप्रणाली का दुष्‍परिणाम बताया है। लल्‍लू ने आज अपने एक बयान में कहा है कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ रोजाना हो रहीं रेप, गैंगरेप, हत्या, तेजाब डालकर जलाये जाने, छेड़खानी से तंग आकर बच्चियों द्वारा आत्महत्या करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रदेश सरकार महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल है। त्वरित और सख्त कार्यवाही न किये जाने के चलते न्याय मिलने से वंचित बच्चियों और महिलाओं द्वारा आत्महत्या की घटनाएं प्रदेश की योगी सरकार की अक्षमता और पुलिस प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली का भी नतीजा है।

यह भी पढ़ें- सात नहीं अब 17 दिन में SIT करेगी हाथरस कांड की जांच पूरी, सरकार ने दिए और दस दिन

प्रदेश अध्‍यक्ष ने आगे कहा है कि सबसे दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि प्रदेश सरकार इन घटनाओं के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के बजाए पीड़ितों को चुप कराने और अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही। यही कारण है कि अपराध थमने के बजाए और अधिक तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। अपराधियों के हौसले और इरादे बुलंद हैं।

यह भी पढ़ें- बलात्‍कारियों व शोहदों से सुरक्षा के लिए कांग्रेस ने युवती-महिलाओं में बांटी गांधी की लाठी

अजय कुमार ने दाव करते हुए आज यह भी कहा है कि अगर योगी सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ ठोस कदम उठाती तो चित्रकूट और प्रतापगढ़ सहित प्रदेश के जनपदों में हो रहीं सैंकड़ों दुखद घटनाओं को रोका जा सकता था। यह घटनाएं भाजपा सरकार में महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार और उन्हें न्याय दिलाने में असफल कानून व्यवस्था का साफ सबूत है।