सर्दी में ज्‍यादा हमला करते हैं कोरोना जैसे वायरस, रखें खास ख्‍याल: डॉ. पॉल

तीसरी लहर
(फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। अनलॉक फाइव के 13वें दिन जहां देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में खासी कमी देखने को मिली है। वहीं सरकार की ओर से चेतावनी भी दी गयी है कि सर्दी के दिनों में कोरोना से बचाव के लिए अपना खास ख्‍याल रखें।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सर्दी के दिनों में आगामी त्योहारों के दौरान मास्क पहनने और भौतिक दूरी बनाकर रखने जैसे कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का उचित पालन करें। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में स्थिरता आने की स्थिति में भी ढिलाई बरतने का कोई कारण नहीं है।

यह भी पढ़ें- भारत में नए कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में आयी गिरावट, 24 घंटों में मिलें 55,342 मरीज, 706 की मौत

यह उल्लेख करते हुए कि कई देशों में महामारी दुबारा चरम पर पहुंच रही है और लॉकडाउन लगाया जा रहा है, पॉल ने कहा कि देखने में आ रहा है कि कई लोग दिशा-निर्देशों के पालन में ढिलाई बरत रहे हैं।

डॉ. वीके पॉल ने कहा कि युवा लोग सावधानी बरतें क्योंकि, वे अपने परिवार में बड़ों को भी संक्रमित कर सकते हैं। पॉल ने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस सांस के जरिए आगे बढ़ने वाला विषाणु है और ऐसे वायरस सर्दी के दिनों में अधिक हमला करते हैं।

उन्होंने कहा कि सर्दी के आगामी महीनों में और त्योहारों के दौरान लोगों को निमोनिया तथा इन्फ्लुएंजा जैसे श्वसन संक्रमण का अधिक जोखिम होगा। पॉल ने लोगों से अपील की कि वे आवश्यक रूप से मास्क पहनें और इसे लेकर कोई ढिलाई न बरतें क्योंकि वैज्ञानिक विश्लेषणों से पता चला है कि इस तरीके से महामारी को 36-50 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, 15 अक्‍टूबर से UP में खुलेंगे मल्‍टीप्‍लेक्‍स, सिनेमा व थियेटर