भारत में लगातार तीसरे दिन सामने आए कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले, 24 घंटे में 97 संक्रमितों ने गंवाई जान

यूपी में फिर बढ़े कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना के खिलाफ जारी वैक्‍सीनेशन के बीच संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला तेज हो रहा है। लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 18 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.12 करोड़ से अधिक हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,599 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,29,398 पहुंच गई है। इसी अवधी में कोरोना के कारण 97 और लोगों की मौत हुई है, जिससे लेकर कुल मृतकों की संख्या 1,57,853 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,88,747 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,82,798 हो गई है।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना के आकंड़ों में फिर आया उछाल, 24 घंटों में सामने आए 18,711 नए संक्रमित

मंत्रालय के मुताबिक मरीजों के उबरने की दर घटकर 96.91 फीसद पर आ गई है और मृत्युदर 1.41 फीसद पर बनी हुई है। सक्रिय मामले बढ़कर 1,88,747 हो गए हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.68 फीसद है। इससे पहले, 29 जनवरी को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 18,855 थी।

यह भी पढ़ें- भारत में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आए 18,855 नए संक्रमित, अब तक 1,54,010 मरीजों की गई जान