UAE के जरिए भारतीय नागरिकों की यात्रा पर लगी रोक, जानें वजह

संयुक्‍त अरब अमीरात
(फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। भारतीय नागरिकों को संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) के माध्यम से सऊदी अरब और कुवैत की यात्रा के खिलाफ सलाह दी गई है, अबू धाबी में भारत के दूतावास ने सोमवार को इसकी घोषणा की। भारतीय मिशन ने अपने ट्वीट में कहा कि आने वाले यात्रियों पर कोविड-19-लागू प्रतिबंधों के कारण, भारतीय नागरिकों के लिए दुबई और अबू धाबी के माध्यम से पड़ोसी सऊदी अरब और कुवैत में पारगमन संभव नहीं होगा।

इसलिए, सभी यात्रियों, जो संयुक्त अरब अमीरात में फंसे हुए हैं, को सलाह दी जाती है कि वे भारत लौटने पर विचार करें और अंतिम गंतव्य देशों में प्रतिबंध हटाए जाने के बाद ही आगे की यात्रा की योजना बनाएं। दिसंबर 2020 से, दुबई में एक भारतीय वाणिज्य दूतावास के अनुसार, कम से कम 600 भारतीय, जो सऊदी अरब की यात्रा करना चाहते थे, संयुक्त अरब अमीरात में फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- कस्‍टम की टीम ने अमौसी एयरपोर्ट पर पकड़ा 71 लाख रुपये का सोना, विदेशी सिगरेट व परफ्यूम

अधिकारी ने कहा कि “तेजी से विकसित हो रहे अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रोटोकॉल के कारण, मिशन संयुक्त अरब अमीरात में फंसे होने की असुविधा से बचने के लिए सभी यात्रियों को सऊदी अरब और कुवैत से पारगमन मार्गों का उपयोग करने से बचने की सलाह देता है।”

इससे पहले, इन यात्रियों को केरल मुस्लिम सांस्कृतिक केंद्र और अन्य सामाजिक संगठनों की सहायता से मिशन द्वारा विशेष यात्रा व्यवस्था प्रदान की गई थी। अधिकारी ने कहा कि ऐसी सुविधाएं अब प्रदान नहीं की जाएंगी। मिशन के सलाहकार ने यह भी कहा कि “सभी भारतीय नागरिकों को भारत से आगे की यात्रा शुरू करने से पहले अपने अंतिम गंतव्य देश के नवीनतम कोविड-19 से संबंधित यात्रा दिशानिर्देशों का पता लगाने की सलाह दी जाती है।”

यह भी पढ़ें- COVID-19: भारत सहित 20 देशों से आने वालों पर सऊदी अरब ने लगाया बैन