देश में कोरोना के आकंड़ों में फिर आया उछाल, 24 घंटों में सामने आए 18,711 नए संक्रमित

कोरोना संक्रमण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले में उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 18 हजार 711 नए मामले सामने आए। वहीं इसी अवधी में सौ कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 14 हजार 392 मरीज संक्रमण से ठीक हुए। वहीं सात लाख 37 हजार 830 सैंपल टेस्ट हुए। लगातार दूसरे दिन 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल कोरोना के एक करोड़ 12 लाख दस हजार 799 मामले समाने आ गए हैं। वहीं एक लाख 57 हजार 756 लोगों की मौत हो गई है। एक्टिव केस बढ़कर एक लाख 84 हजार 523 हो गया है। एक करोड़ आठ लाख 68 हजार 520 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं रिकवरी रेट कुल मामलों का 96.95 फीसद है। डेथ रेट 1.41 फीसद है।

यह भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटे में Covid के सामने आए 16,311 नए केस, अब तक 1,51,160 की मौत

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक कुल 22 करोड़ 14 लाख 30 हजार 507 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। वहीं अब तक कुल दो करोड़ नौ लाख 22 हजार 344 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

गौरतलब है कि भारत सरकार के अनुसार राजस्थान, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, गोवा, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश,  झारखंड, सिक्किम, लक्षद्वीप, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, दमन एंड दिउ, दादरा और नागर हवेली, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल पूरा, 81 प्रतिशत है असरदार