देश में पिछले 24 घंटे में Covid के सामने आए 16,311 नए केस, अब तक 1,51,160 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 16,311 संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं संक्रमण से 161 नई मौतें हुई हैं, जबकि देश में अब तक एक करोड़ से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,311 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 1,04,66,595 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 161 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,51,160 हो गई हैं। इन 161 नई मौतों में महाराष्ट्र के 34, पश्चिम बंगाल के 19, दिल्ली के 12, केरल के 23 और उत्तर प्रदेश के 14 लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- DCGI से भारत में कोविशील्ड व कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा टीकाकरण

वहीं आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 19,299 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,00,92,909 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। इससे कोरोना के सक्रिय के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2,22,526 रह गए हैं।

देश में अब तक कुल 1,51,160 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 50,061 और कर्नाटक से 12,140, तमिलनाडु से 12,222, दिल्ली से 10,678, पश्चिम बंगाल से 9,941, उत्तर प्रदेश से 8,495, आंध्र प्रदेश से 7,129 और पंजाब से 5,445 से मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें गंभीर बीमारी के कारण हुई हैं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “हमारे आंकड़ों को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ सामंजस्य बिठाया जा रहा।”

यह भी पढ़ें- पहले प्रधानमंत्री खुद लगवाएं कोरोना का टीका फिर लगवाएंगे हम: तेज प्रताप