भारत में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 12,881 केस, अब तक 1,56,014 संक्रमितों की गई जान

कोरोना संक्रमण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आकंड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,881 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,09,50,201 हुई। इसी अवधी में 101 कोरोना मरिजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,014 हो गई है।

वहीं देश में सक्रिय मामलों की बात करें तो कुल संख्या अब 1,37,342 है, जबकि अब 1,06,56,845 कोरोना संक्रमितों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। हांलाकि मुंबई में बढ़ते कोरोना केस ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 721 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 11,610 मामले, सौ मरीजों ने तोड़ा दम

इसके अलावा 4000 लोगों पर मास्क न पहनने की वजह से जुर्माना लगाया गया। वहीं बुधवार को पूरे राज्य में 4787 लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया है। यहां मामलों की बढ़ती संख्या के कारण लॉकडाउन लगाए जाने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- मुंबई में होगी लॉकडाउन की वापसी? कोरोना केस बढ़ने पर मेयर अदिति ने जाहिर की चिंता