फिर लगे लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 रही तीव्रता

कारगिल में भूकंप

आरयू वेब टीम। लद्दाख में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। भूकंप की गहराई 200 किलोमीटर दर्ज की गई। लद्दाख में भूकंप सात बजकर 39 मिनट पर आया। दहशत के कारण लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इससे पहले मंगलवार को भी लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई थी। भूकंप के झटके रात के  दस बजे महसूस किए गए थे।

यह भी पढ़ें- प्रशांत महासागर में आया 6.2 तीव्रता वाला तेज भूकंप, लोगों में दहशत

बता दें कि लद्दाख में भूकंप हाल ही में ताजिकिस्तान में आए उच्च तीव्रता के भूकंप के छह दिन बाद आया, जिसके झटके दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.3 थी। भूकंप से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत अनेक स्थानों पर लोगों में दहशत फैल गई थी। भूकंप के डर से लोग घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली में फिर आया भूकंप, जानें क्‍या रही तीव्रता