खालिद रशीद ने निजामुद्दीन मरकज मामले के जांच की उठाई मांग, जमात में शामिल लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने कि अपील भी की

फरंगी महली

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज भवन में आयोजित तबलीगी जमात में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने और 24 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। इस बीच लखनऊ में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ वो बेहद अफसोसनाक है। मामले की जांच होने के साथ ही लोगों की जिम्‍मेदारी तय होनी चाहिए।

ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मंगलवार को अपने एक बयान में मरकज में शामिल हुए लोगों से अपील की है कि वह देश के जिन भी हिस्सों में हों वहां के स्थानीय प्रशासन को जानकारी दें और जांच करवाने के लिए खुद आगे आएं। जिससे वो खुद भी बीमारी से बच सकें और दूसरों को भी बचा सकें।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- निजामुद्दीन मरकज के 24 लोग मिलें कोरोना पॉजिटिव, “सात की मौत, केजरीवाल सरकार के मंत्री ने कहा, आयोजक ने किया बहुत ही घोर अपराध”

इस दौरान फिरंगी महली ने बताया कि तबलीगी जमात एक धार्मिक संस्था है। जो लोगों को रोजा, हज, नमाज, एखलाक और जकात के बारे में बताती है। मरकज निजामुद्दीन में दुनिया भर से लोग आते हैं।

लखनऊ के तीन लोग जमात से लौटे थे

बता दें कि मरकज में शामिल होकर लौटे कई लोग लखनऊ के भी हैं। सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अभी तक तीन लोग मिले हैं। इन लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इन्हें लोकबंधु अस्पताल में क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है। इनसे पूछताछ कर पुलिस अन्य लोगों के बारे में जानकारियां एकत्र कर रही है।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- #CoronaVirus: कौन है दिल्‍ली का असली गुनाहगार, निजामुद्दीन मरकज के इन दावों के बाद उठी जांच की मांग व कई सवाल