UP में कोरोना से डॉक्‍टर की मौत, “20 शहरों में मिलें नए संक्रमित, अब एटा व सुल्‍तानपुर में पहुंचा COVID-19, आठ जिले मुक्‍त भी हुए”

27 लाख के पार

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस (कोविड-19) उत्‍तर प्रदेश के जिलों को लगातार अपनी चपेट में ले रहा है। अब तक कोरोना वायरस से अछूते रहें एटा व सुल्‍तानपुर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। दो नए जिलों में चार नए संक्रमित मिलने के बाद यूपी के कुल 52 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं एक अच्‍छी बात यह है कि इन 52 जिलों में से अब तक आठ शहर के कोरोना संक्रमितों के पूरी तरह से ठीक होने के बाद अब उन्‍हें कोरोना मुक्‍त घोषित कर दिया गया है।

यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार आज जहां कानपुर, लखनऊ, आगरा व नोएडा समेत उत्‍तर प्रदेश के कुल 20 जनपदों में कोरोना के 84 नए संक्रमितों के मिलने के बाद यूपी में अब तक इनसे प्रभावित होने वालों की संख्‍या 1184 हो गयी है। वहीं मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल में लगे डॉ. निजामुद्दीन की मौत से अब यूपी में कोविड-19 के चलते जान गंवाने वालों की संख्‍या बढ़कर 18 हो गयी है।

डॉक्‍टर की मौत के साथ ही अकेले मुरादाबाद में कुल तीन संक्रमितों की इस जानलेवा वायरस के चलते जान जा चुकी है। साथ ही यूपी के कुल 1184 संक्रमितों में से अकेले 814 संक्रमित तबलीगी जमात या फिर जमातियों के रिश्‍तेदार, परीचित व किसी भी कारण से उनके संपर्क में आए लोग हैं।

इन जनपदों में आज मिलें कोरोना के नए संक्रमित

यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार सोमवार को सबसे ज्‍यादा कोरोना के नए मामलों का पता कानपुर शहर में लगा है। आज यहां 30 नए पॉजिटिव जांच के बाद मिलें हैं। इसके साथ ही अब कानपुर में इनकी संख्‍या दुगुनी यानि की 60 हो गयी है। इसके अलावा आज लखनऊ में दो, गाजियाबाद में पांच, आगरा में एक, नोएडा में पांच, मुरादाबाद में एक, मेरठ में एक, बुलंदशहर में तीन, गाजीपुर में एक, आजमगढ़ में एक, फिरोजादाबाद में दस, औरैया में एक बिजनौर में चार, मथुरा में एक, बदायूं में पांच, रामपुर में एक, अमरोहा में सात, कन्‍नौज में एक के अलावा एटा में तीन व सुल्‍तानपुर में एक नए मामले मिलें हैं। आज से पहले एटा व सुल्‍तानपुर कोरोना से अछूता था।

यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग के चलते पिता के अंतिम संस्‍कार में भी शामिल नहीं होंगे सीएम योगी, मां को पत्र लिखकर की अपील

वहीं आज शाम लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि अब तक यूपी के आठ जनपद में कोरोना संक्रमण शून्य हो गया है।

अब तक ये आठ जिले कोरोना मुक्‍त, 140 संक्रमित जीत चुके जिंदगी की जंग

यूपी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार अब तक आठ जिलों के कोरोना संक्रमितों के पूरी तरह से ठीक हो जाने पर जिलों को कोरोना मुक्‍त घोषित कर दिया है। कोरोना से मुक्ति पाने वाले जिलों में कानपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, महाराजगंज, हाथरस, बाराबंकी व प्रयागराज शामिल हैं। इन जिलों में एक से छह तक संक्रमित पाए जा चुके थे। वहीं यूपी के सभी जिलों से अब तक 140 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 18 की मौत हुई है। वर्तमान में यूपी में 1184 में से कोरोना के कुल 1026 मामले हैं।

78 प्रतिशत पुरूष, 22 प्रतिशत महिलाएं कोरोना संक्रमित

साथ ही प्रमुख सचिव स्‍वास्‍थ्‍य ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों में 0-20 वर्ष आयु वर्ग के 19.39 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.04 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 24.06 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की संख्या 8.5 प्रतिशत है। इसमें 78 प्रतिशत पुरूष, जबकि 22 प्रतिशत महिलाएं कोरोना संक्रमित मिलीं हैं।

इन जनपदों में हो चुकी है 18 मौतें

सोमवार को कोरोना से डॉक्‍टर की मौत के साथ ही उत्‍तर प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 18 हो गया है। इनमें सबसे ज्‍यादा छह आगरा, तीन-तीन मुरादाबाद व मेरठ के अलावा लखनऊ, कानपुर शहर, वाराणसी, बुलंदशहर, बस्‍ती और फिरोजाबाद के एक-एक संक्रमित शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल की मोदी सरकार से मांग, “मास्‍क, सैनिटाईजर किए जाएं टैक्‍स फ्री, गरीबी-बीमारी से जूझ रही जनता से GST वसूलना है गलत”

अमित मोहन ने बताया कि बताया कि प्रदेश में 15 टेस्टिंग लैब क्रियाशील हैं। साथ ही लोकबन्धु अस्पताल को एल-2 कैटेगरी में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। प्रदेश में अब प्रतिदिन 2,000 से अधिक सैम्पल टेस्ट किये जा रहे हैं। अब तक 31,726 लोगों के सैम्पल टेस्ट किये गएं हैं। 1,020 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में तथा 10336 लोगों को फैसिलिटी क्वारेंटाइन में रखा गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार अब तक यूपी के 52 जनपदों में इस प्रकार से सामने आ चुके थे कुल संक्रमित-

आगरा में सबसे ज्‍यादा 241,

लखनऊ में 167,

नोएडा में 100,

मेरठ में 75,

सहारनपुर में 72,

कानपुर शहर में 60,

मुरादाबाद व फिरोजाबाद में 58-58,

गाजियाबाद में 46,

शामली व बिजनौर में 26-26,

बस्‍ती में 19,

बुलंदशहर में 18,

अमरोहा, सीतापुर व हापुड़ में 17-17,

बागपत व रामपुर में 15-15,

वाराणसी में 14,

बदायूं में 13,

यह भी पढ़ें- दिल्ली में डॉक्‍टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में AAP विधायक को बताया मौत का जिम्‍मेदार

औरैया, संभल व आजमगढ़ में सात-सात,

कन्‍नौज, मथुरा, गाजीपुर, बरेली, प्रतापगढ़ व महाराजगंज में छह-छह,

जौनपुर व मुजफ्फरनगर में पांच-पांच,

मैनपुरी, लखीमपुर खीरी व हाथरस में चार-चार,

एटा, इटावा, कासगंज व मिर्जापुर में तीन-तीन,

पीलीभीत, बांदा, हरदोई, रायबरेली व कौशांबी में दो-दो,

जबकि सुल्‍तानपुर, मऊ, गोंडा, उन्‍नाव, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रयागराज व भदोही में कोविड-19 संक्रमितों के एक-एक मामले सामने आएं हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी के 50वें शहर में कोरोना की दस्‍तक, लखनऊ समेत 14 जिलों में मिलें 125 नए संक्रमित, तीन की मौत, 11 सौ हुए कुल पॉजिटिव