केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों की पेंशन में नहीं होगी कोई कटौती: वित्त मंत्रालय

वित्त मंत्रालय

आरयू वेब टीम। केंद्र सरकार के कर्मचारियों की पेंशन में कटौती को लेकर उड़ रही अफवाहों पर सरकार ने विराम लगा दिया है। वित्त मंत्रालय ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की पेंशन में कोई कटौती नहीं होगी। ऐसी रिपोर्टें थी कि सरकार पेंशन काटने की योजना बना रही है। उसके बाद मंत्रालय ने उक्त स्पष्टीकरण जारी किया।

मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘ऐसी रिपोर्ट है कि केंद्र सरकार के पेशनभोगियों की पेंशन में 20 प्रतिशत की कटौती की जा रही है। यह खबर पूरी तरह गलत है। पेंशन में कोई कटौती नहीं होगी। यह स्पष्ट है कि वेतन और पेंशन सरकार के नकदी प्रबंधन संबंधी निर्देशों से प्रभावित नहीं होगी।’’ मंत्रालय के ट्वीट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी साझा किया है।

गौरतलब है कि ये बात ऐसे समय सामने आयी है जब सरकार को एक तरफ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये उठाये गये विभिन्न कदमों पर भारी खर्च करने पड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ‘लॉकडाउन’ के कारण कर राजस्व एवं विनिवेश समेत अन्य स्रोत से आय व अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हुई है। वहीं सरकार ने पिछले दिनों राष्ट्रपति, पीएम से लेकर सांसदों तक के वेतन में कटौती की है। इसी तरह राज्यों ने भी विधायक और बड़े कर्मचारियों के वेतन में कमी की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने बदली गाइडलाइन, अब मोबाइल-फ्रिज जैसी चीजें नहीं बेच सकेंगी ई-कॉमर्स कंपनियां

जिसके बाद यह अफवाह भी तेजी से फैलने लगी थी कि सरकार अब रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन में भी कटौती करने जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मं भी दावा किया गया कि पेंशन में 20 फीसदी तक कटौती की जा सकती है। इस बीच एक ट्वीटर यूजर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से ट्विटर पर पूछा, ‘मैडम जी, सोशल मीडिया और टीवी चैनल्स पर केंद्र सरकार का एक सर्कुलर दिखाया जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि पेंशन में 20 पर्सेंट की कटौती की जाएगी। इससे रक्षा पेंशनभोगियों में पैनिक है। क्या यह सच है? कृपया तुरंत स्पष्ट करें।’

यह भी पढ़ें- Covid-19: केंद्रीय कैबिनेट का फैसला सांसदों की सैलरी में 30 फीसदी कटौती, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री भी कम लेंगे वेतन