यूपी में लॉकडाउन
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 34 हो जाने के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्‍यमंत्री ने आज मीडिया को बताया कि 25 से 27 मार्च तक पूरे यूपी में लॉकडाउन कर दिया जाएगा। इस दौरान सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। साथ ही सभी उड़ानों, बसों, मेट्रो रेल और ट्रेनों का संचालन भी बंद रहेगा।

वहीं सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि कोरोन वायरस से डरने की जरुरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतें। अनावश्यक मास्क न लगाएं। साथ ही सीएम ने यह भी कहा है कि लॉकडाउन के दौरान भी आवश्यक चीजों की बिल्कुल भी कमी नहीं होने दी जाएगी। दवा की दुकानें खुली रहेंगी।

उन्होंने सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से अपील की है कि वे इस लॉकडाउन का समर्थन करें क्योंकि यही सुरक्षा का एकमात्र विकल्प है। मुख्‍यमंत्री के अनुसार लाकडाउन के दौरान सभी जरूरी वस्तुएं जनता को उपलब्ध कराई जाएगी, इसलिए ज्यादा सामानों की खरीदारी न करें।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मोदी सरकार का सबसे बड़ा फैसला, 30 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 548 जिले बंद

वहीं देश पर आयी मुसीबत की घड़ी में भी गलत तरीकों से फायदा ढ़ूढने वालों पर भी सीएम ने शिकंजा कसने को कहा है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कालाबाजारी करने वालों पर एस्मा के तहत कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में खाद्य एवं दवा सामग्री की कमी प्रदेश में नही आने दी जाएगी। इसके अलावा सीएम ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी, लखनऊ सहित UP के इन 16 जिलों में कल से लॉकडाउन, CM ने जारी किए जरूरी निर्देश, जनता से अपील भी की

दूसरी ओर आज सीएम के ऐलान से पहले कैराना शामली के कैराना में कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला सामने आया है। कैराना में युवक में कोरोना वायरस के संक्रमण से समझा जा रहा है कि कोरोना वायरस लगातार छोटे जिलों में फैल रहा है। ऐसे में कोरोना की रोकथाम के लिए पूरे राज्‍य को लॉकडाउन करना आवश्‍यक हो गया हे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या हुई दुगुनी, बॉलीवुड सिंगर कनिका समेत चार नए मरीज मिलें पॉजिटिव

वहीं इस फैसले के साथ ही मंगलवार को सीएम योगी ने यूपी के मुख्‍य सचिव व डीजीपी समेत पुलिस व शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने अपने सरकारी आवास पर अधिकरियों के साथ बैठक करते हुए कोरोना वायरस की समस्‍या व बचाव के बारे में चर्चा की।

यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना के मरीज का इलाज कर रहा डॉक्टर भी हुआ संक्रमित, क्‍लासेज स्‍थगित

इस दौरान अधिकारियों ने उन्‍हें कोरोना वायरस के खतरें व वर्तमान में आने वाली संभावित दिक्‍कतों के बारे में अवगत कराया। बैठक में मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी हाल कोरोना वायरस के खतरें पर ब्रेक लगाएं साथ ही इस दौरान जनता में डर का माहौल न हो इसका भी ध्‍यान रखें।

यह भी पढ़ें- KGMU में कोरोना वायरस से संक्रमित फिर दो मामले आए सामने, UP में  पॉजिटिव केस की संख्‍या हुई 33, जौनपुर को भी किया गया लॉकडाउन