मजदूर दिवस पर CM योगी का श्रमिकों को संदेश, धैर्य के सामनें सृष्टि की सभी आपदाएं हुई नतमस्तक

योगी आदित्‍यनाथ का पलटवार

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मजदूर दिवस के अवसर पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को श्रमिकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनके धैर्य के आगे सृष्टि की सभी आपदाएं नतमस्तक हुई हैं। इसके अलावा सीएम योगी ने मजदूर और कामगारों से अपील की है वह जहां हैं, वहीं रहें। साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया है कि राज्य सरकार जल्द ही उनकी सुरक्षित घर वापसी भी कराएगी।

यह भी पढ़ें- CM योगी ने अधिकारियों से कहा,कोरोना संक्रमण की प्रत्येक चेन को है तोड़ना, हॉटस्पॉट व टेस्टिंग को लेकर भी दिए निर्देश

मुख्‍यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर आज सीएम ने कहा कि ”विश्‍व का समस्त वैभव श्रमिकों/कामगारों के अकथनीय श्रम का सुफल है। विकास की प्रक्रिया में ‘श्रमेव जयते’ का उद्घोष करता ‘मई दिवस’ हमारे कामगार एवं श्रमिक वर्ग के सम्मान का दिवस है। आइए इस अवसर पर हम सब स्वतः स्फूर्त भाव से अपने कामगारों/श्रमिकों के हितों के संरक्षण का संकल्प लें।”

यह भी पढ़ें- यूपी के 61वें जिले में कोरोना की दस्‍तक, आगरा में फिर मिलें 38 नए संक्रमित, अब तक 40 की मौत

मालूम हो कि योगी सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे यूपी के श्रमिकों की घर वापसी की तैयारी में जुटी है। इस बाबत योगी ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर मजदूरों से अपील की थी कि ‘सभी प्रवासी कामगार व श्रमिक बहनों-भाइयों से अपील है कि जिस धैर्य का परिचय आप सभी ने अभी तक दिया है उस धैर्य को बनाए रखें, पैदल न चलें, जिस राज्य में है वहां की सरकार से संपर्क में रहें। आप सभी की सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित राज्य सरकार से वार्ता कर कार्ययोजना बनाई जा रही है।’

यह भी पढ़ें- कामगारों-मजदूरों से सीएम योगी की अपील, सब्र रखें, आपको घर पहुंचाने कि बनाई जा रही कार्य योजना