कोरोना के बढ़ते मामले के बाद इन शहरों में फिर लॉकडाउन की घोषणा

तमिलनाडु में बढ़ा लॉकडाउन

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आखिरकार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्रभावित दो जिलों में दोबारा लॉकडाउन लगाने की आज घोषणा की गयी है। महाराष्ट्र के अमरावती और यवतमाल में दोबारा लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई है। अमरावती और यवतमाल के जिलाधिकारियों ने यह फैसला किया है। यवतमाल में 28 फरवरी तक लॉकडाउन रहेगा। वहीं अमरावती में एक दिन का लॉकडाउन लगाया गया है।

रविवार 21 फरवरी को अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सब बाजार, कार्यालय, दुकानें बंद रहेंगे। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने सभी 36 जिलों के जिलाधिकरियों पर लॉकडाउन लगाने का फैसले छोड़ा है। विदर्भ के यवतमाल, अमरावती और अकोला में कोरोना संक्रमण पिछले दिनों काफी बढ़ा है। वहीं मराठवाड़ा के नांदेड़, लातूर, बीड, हिंगोली में कोरोना का ग्राफ रोज बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें- मुंबई में होगी लॉकडाउन की वापसी? कोरोना केस बढ़ने पर मेयर अदिति ने जाहिर की चिंता

अमरावती के कलेक्टर शैलेश नवल ने पूरे जिले में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया है, कलेक्टर ने शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक का ये लॉकडाउन लागू करने का आदेश दिया है। अमरावती में कोरोना वायरस के केसेज हर रोज बढ़ रहे है, और अगर आने वाले दिनों में केस कम नहीं होते हैं तो लॉकडाउन आगे भी जारी रहेगा और आगे चलकर लॉकडाउन की शर्तों को और भी सख्त किया जा सकता है। अमरावती डिवीजन में 17 फरवरी को 382 केस मिले जो पिछले दो महीने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस मुद्दे पर आज सुबह चर्चा की और उसी के आधार पर कदम उठाए जाने की संभावना थी। हाल के दिनों में फिर से महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के कारण गुजरात के चार बड़े शहरों में 28 फरवरी तक बढ़ा नाइट कर्फ्यू