आरके चौधरी समेत बसपा, कांग्रेस व भाजपा के कई नेता सपा में हुए शामिल

आरके चौधरी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में पूर्व मंत्री आरके चौधरी समेत करीब दो दर्जन बसपा, भाजपा और कांग्रेस के नेता शुक्रवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। आरके चौधरी बसपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आरके चौधरी के साथ अन्य नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। आरके चौधरी के साथ पूर्व विधायक जहूराबाद कालीचरण राजभर और पूर्व आइपीएस अधिकारी गुरबचन लाल समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। कालीचरन राजभर गाजीपुर जिले के जहूराबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 15वीं विधानसभा में बसपा से विधायक थे। 2007 में कालीचरन 15वीं विधानसभा में विधायक रहे।

यह भी पढ़ें- आरके चौधरी समेत आधा दर्जन नेताओं ने थामा सपा का दामन

वहीं पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी सुल्तानपुर, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह वाराणसी, पूर्व आइपीएस हरीश कुमार, विद्या चौधरी पूर्व विधायक बसपा, विद्या चौधरी पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक मेहनगर आजमगढ़, जाहिदा सुल्तान चेयरमैन सहावर कासगंज, चौधरी होशियार सिंह जाट पूर्व विधायक अनूप शहर बुलंदशहर, कृपा शंकर कटियार पूर्व विधायक भगवंतनगर उन्नाव, किरन वर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बांदा, छेदी लाल शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘दि अखिल भारतीय विश्‍वकर्मा महासभा उत्तर प्रदेश‘, मोहम्मद अशफाक अध्यक्ष नगर पंचायत, मोहम्मद सऊद, सीमा मिश्रा, दीपचंद्र राम राष्ट्रीय अध्यक्ष कांशीराम बहुजन दल, चौधरी सुरेश कुमार निर्मल के अतिरिक्त शिव प्रताप राजपूत पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, रोहित श्रीवास्तव, मेवालाल कन्नौजिया पूर्व प्रत्याशी बसपा, राजेश कुमार मौर्य, पद्माकर मौर्य सिन्टू, अमरदीप मैसी प्रांतीय अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ अलीगढ़, एडवोकेट मदन पाल सिंह गौतम बुलंदशहर, सीमा यादव वाराणसी, रामदुलार राम, कमलापति राजपूत वैद्य, अशोक सिंह, अब्दुल समद, मौलाना मोहम्मद अशरफ, इन्द्रपाल सोनकर राष्ट्रीय संयोजक मदर टेरेसा फाउण्डेशन दलित आदिवासी कोआर्डिनेशन कमेटी, आलोक चौहान, रिषि गोस्वामी, रवि गुप्ता, पंडित अमन कुमार द्विवेदी, बिजेन्द्र कुमार, मनीष सक्सेना, विकास कुमार, मौलाना इस्लाम नदवी, रंजीत सिंह, डॉ. चक्रधर शास्त्री, जमाल अख्तर मुन्ना, श्यामलता सरोज, अंजनी सरोज, राम सिंह सरोज, बेलाल अहमद व विद्याशंकर सरोज समेत अन्‍य नेता और कार्यकर्ता सपा में शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कार्यशैली से अपराधियों के हौसले हो गए बुलंद: अखिलेश

इस अवसर पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार तो अब जा रही है। 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। अखिलेश ने कहा कि जो एमओयू हो चुका है, उसका भी प्रदेश सरकार एमओयू करती है। उन्होंने कहा कि उन्नाव में लगातार महिला के खिलाफ अपराध हो रहे हैं। हाथरस में तो रात में ही बेटी को जला दिया। प्रदेश सरकार को ट्रैक्टर से नाराजगी है। यहां पर किसानों को फसलों की कीमत नहीं मिल रही है। हर सरकारी चीज बेची जा रही है। पुलिस को खुली छूट देने का नतीजा है कि पुलिस अभिरक्षा में लोगों की मौत हो रही है। इसके साथ ही महंगाई चरम पर है।

अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के लोगों को दुखी किया है। किसानों के सामने संकट पैदा कर दिया है। भाजपा ने जो कहा था जब करने का समय आया तो ऐसा कानून बना दिया। इससे पूरी खेती-किसानी संकट में चली जाएगी। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ती है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, BJP सरकार व्‍यापारियों को सौंप रही सत्‍ता, खरबपतियों को ही फायदा पहुंचाने वाले बनाएं नियम