जहरीली शराब कांड को लेकर अखिलेश का योगी सरकार पर सीधा हमला, UP में चल रही शराब माफियाओं के हाथों कठपुतली बनी सरकार

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। जहरीली शराब से बाराबंकी व सीतापुर में दर्जनों लोगों की मौत व कानून-व्‍यवस्‍थ के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को इसके लिए जिम्‍मेदार बताया है।

अखिलेश ने आज अपने एक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार अपराधों पर रोक लगाने में पूरी तरह फेल हो गयी है। जनजीवन इतना असुरक्षित कभी नहीं रहा जितना भाजपाराज में है। हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं तो आम हैं तस्करी और जहरीली शराब का धंधा भी अब ऊपरी संरक्षण से फलफूल रहा है। इसने बहुत जानें ले ली है। भाजपा सरकार फिर भी संवेदनहीन बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- बाराबंकी में फिर टूटा जहरीली शराब का कहर, तीन सगे भाईयों व पिता समेत 16 की मौत, 48 भर्ती

अखिलेश ने आंकड़ों की बात करते हुए आगे कहा कि बाराबंकी में जहरीली शराब पीकर दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 85 से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए है। सीतापुर में चार मौतें हुई है। अमेठी में भी एक मौत होने की खबर है। इन मौतों से योगी सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती है, क्योंकि अभी पिछले साल भी ऐसी घटनाएं हुई थीं। साल 2018 में भी बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से नौ सहारनपुर में 50 और उन्नाव में 12 मौतें हुई थी।

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब कांड: CM ने दिए जांच के आदेश, कहा दोषियों को नहीं जाएगा बख्‍शा, CO-इंस्‍पेक्‍टर व आबकारी अधिकारी निलंबित, पावर हाउस से बुझा था घरों का चिराग

यूपी के पूर्व सीएम ने योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि अवैध शराब के कारोबारी खुलेआम मौत बेच रहे हैं। सरकारी ठेकों पर भी नकली कच्ची शराब मिलने लगी है। उत्‍तर प्रदेश में शराब माफियाओं के हाथों कठपुतली बनी सरकार चल रही है। मथुरा में 250 पेटी अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है। हरियाणा से भी अवैध शराब की तस्करी का धंधा यूपी में जोरों पर चल रहा है, ये सब जानने के बाद भी योगी सरकार और उसका आबकारी विभाग अनजान बना है।

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब ने बरपाया कहर, UP में 32 तो उत्तराखंड में 12 की मौत, कई की हालत गंभीर

अखिलेश ने कहा कि सच तो ये भी है कि प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है। पूरे राज्य में अपराधियों और माफियाओं का बोलबाला है। शासन के आदेश को अब अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते हैं। माफिया व अपराधी मनमानी कर रहें हैं। जनता का हर वर्ग अपने को असुरक्षित समझ रहा है। सरकार पर उसका भरोसा नहीं रह गया है। जनता ऐसी सरकार के जनविरोधी चेहरें से बुरी तरह से डरी हुई है।

यह भी पढ़ें- योगी जी देखिए! आपके निकम्‍मे अफसरों ने स्‍कूल के ही सामने खुलवा दी शराब की दुकान, मासूमों को करना पड़ रहा विरोध