आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिल बाराबंकी में जहरीली शराब ने आज एक बार फिर कहर बरपाया है। रामनगर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से तीन सगे भाईयों व पिता समेत 16 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं जहरीली शराब के प्रभाव में आए करीब 48 लोगों को बाराबंकी के अस्पताल और लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मचा है। मंगलवार की सुबह तक पुलिस पांच लोगों के ही मौत होने की जानकारी की बात कर रही थी। हालांकि रात तक ये आंकड़ा बढ़कर 16 तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- कुशीनगर-सहारनपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों पर CM योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देश, मुआवजे का भी ऐलान
वहीं रानीगंज इलाके के ग्रामीणों का कहना था कि रानीगंज इलाके में मृतकों ने दानवीर सिंह की सरकारी शराब की दुकान से शराब ली थी। शराब पीने के बाद लोगों को उल्टी, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत के साथ ही दिखना भी बंद हो गया था। इलाज के दौरान मंगलवार रात तक 16 लोगों की मौत गई, जबकि 48 लोगों की हालत अभी भी ठीक नहीं है, उनका इलाज कराया जा रहा है। इस त्रासदी में जान गंवाने वालों में से चार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। तीन सगे भाई रमेश गौतम, मुकेश, सोनू के साथ उनके पिता छोटेलाल की भी मौत हो गई। रमेश की पत्नी रामावती का कहना था कि घर में शवों को कंधा देने वाला भी कोई नहीं बचा।
यह भी पढ़ें- जहरीली शराब ने बरपाया कहर, UP में 32 तो उत्तराखंड में 12 की मौत, कई की हालत गंभीर
वहीं गांववालों का आरोप है कि दानवीर सिंह की नकली शराब बनाने की एक अवैध फैक्ट्री है। यह नकली शराब उनकी सरकारी ठेके वाली दुकान पर बेची जाती है। डीआइजी फैजाबाद ने सुबह बताया कि अभी तक जो सूचना मिली है उसके हिसाब से पांच लोगों की मौतें हैं, कुछ और लोगों की मौत की भी सूचना है, लेकिन पहले सत्यापन कर लिया जाएगा तब ही कुछ कहा जा सकता है।
संबंधित खबर- जहरीली शराब कांड: CM ने दिए जांच के आदेश, कहा दोषियों को नहीं जाएगा बख्शा, CO-इंस्पेक्टर व आबकारी अधिकारी निलंबित, पावर हाउस से बुझा था घरों का चिराग
बताते चलें कि पिछले साल जनवरी में भी बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से करीब एक दर्जन लोगों की जान चली गयी थी। सीएम ने मामले की जांच कराने के साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया था।