तेज रफ्तार डबल डेकर बस गड्ढे में जाकर पलटी, 14 घायल, तीन की हालत नाजुक

डबल डेकर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बाराबंकी। सूबे की राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले बाराबंकी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पानीपत से गोंडा जा रही डबल डेकर बस एक वाहन को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। इस घटना में बस सवार 14 यात्री घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत बेहद गंभीर है। घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। बस चालक व परिचालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए l

हादसा सोमवार की सुबह करीब छह बजे उस समय हुआ जब डबल डेकर बस (यूपी 43 एटी 1272) रामनगर से गनेशपुर मोड़ के बीच फैमिली ढाबा के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को सड़क के एक साइड में घुमाया, हालांकि रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। बस सड़क से उतर नीचे खड्ड में जाकर पलट गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के ढाबा वाले पहुंचे तो बस में चीख-पुकार मची थी।

यह भी पढ़ें- बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस में धुआं भरने हड़कंप, बाराबंकी स्टेशन पर कराई गई ट्रेन खाली

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर यात्रियों को निकाला। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर बस में सवार चौदह घायल यात्रियों को सीएचसी रामनगर भेजा, जहां डाक्टरों ने तीन यात्रियों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घायल होने वाले यात्रियों में अर्चना (24) निवासी जरवल रोड बहराइच, माताप्रसाद (70) निवासी केश्‍वपुरवा मजरे कटहा बहराइच, मनोज (35) निवासी छतई पुरवा करनैलगंज गोंडा, रामादेवी (35) निवासी कुड़वा जरवल रोड बहराइच, कंचन देवी (20) निवासी जोगेंद्र शाहपुर बलहट्ट मोतीगंज गोंडा, शाबरा (30) उमरी बेगमगंज गोंडा, रामसेवक (30) सिसलाएगंज उमरी बाजार गोंडा, राजेश (60) सिसवां करनैलगंज गोंडा, महेंद्र कुमार (35) लालनगर बलरामपुर, संजय (22) मिर्जापुर गोंडा, पिंटू सिंह (35) मैदानपुरवा गोंडा, राजेश सिंह (30) काशीपुरवा कौड़िया बाजार गोंडा, अंचल (8) बनगांव कटरा बाजार गोंडा, सुमन (22) पारा जरवल रोड बहराइच शामिल हैं। माता प्रसाद, कंचन व शाबरा को जिला अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में तेज रफ्तार बस ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला, मासूम बहनों की मौत, पिता व भाई समेत पांच घायल