#SadNews: जम्‍मूू जा रही बस तीन सौ फीट गहरी खाई में गिरी, 36 यात्रियों की मौत, 19 घायल

खाई में गिरी बस
खाई में गिरी बस।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। किश्तवाड़ से जम्मू जा रही बस अस्सार इलाके में खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हुए हैं। चीख-पुकार सुन राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किश्तवार और डोडा के अस्पतालों में भर्ती कराया। कई घायलों की स्थिति को देखते हुए मौतों का आंकड़ा बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा। हादसे की वजह बसों का आपस में ओवरटेक करना बताया जा रहा। पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही मृतकों के बारे में भी पता कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस में करीब 56 यात्री सवार थे और यह बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी, बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब जिले डोडा के बग्गर इलाके के त्रांगल में बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना खौफनाक था कि इसमें 36 लोगों की मौत हो गई है और करीब 19 घायल हैं।

बताया जा रहा है कि बस नंबर जेके 02सीएन-6555 में 56 लोग सवार थे। यह बस किश्तवाड़ से जम्मू को जा रही थी। बटोत-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास बस अनियंत्रित होकर 300 फीट खाई में गिर गई। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जम्‍मू–कश्‍मीर पुलिस ने मीडिया को बताया कि आज पूर्वान्‍ह करीब 11:50 पर एनएचडब्‍ल्‍यू-244 पर त्रुंगल अस्सर में बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें 36 यात्रियों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हैं। बस किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण हादसा, 22 पहिया ट्रक में घुसी कार, हरिद्वार जा रहे छह दोस्तों की दर्दनाक मौत

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डोडा में हुए इस भीषण सड़क हादसे पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि इस घटना से बेहद दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। उपराज्यपाल ने सभी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें- लखनऊ से रामेश्‍वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में लगी भीषण आग, नौ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल