भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में बड़ी घटना अंजाम देने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

मैच से पहले धमकी

आरयू वेब टीम। क्रिकेट विश्‍व कप के सेमीफाइनल का पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज खेला जा रहा है। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैन्स में जरदस्त उत्साह है। मगर उससे पहले मैच को निशाना बनाए जाने की धमकी मिली है।

मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला है जिसमें कहा गया कि मैच के दौरान कुछ बड़ी घटना को अंजाम दिया जाएगा। इस तरह की धमकी मुंबई पुलिस को एक अज्ञात शख्स ने एक्स के माध्यम से दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम और इसके आस-पास के इलाको में कड़ी नजर बनाई है।

यह भी पढ़ें- मुंबई लोकल ट्रेन में सीरियल ब्लास्ट की धमकी देने वाला गिरफ्तार, वजह बताई तो पुलिस ने भी पीट लिया माथा

इस संबंध में मुंबई पुलिस ने कहा, “एक अज्ञात व्यक्ति ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुंबई पुलिस को धमकी भरा संदेश पोस्ट किया कि आज वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के दौरान एक नापाक घटना को अंजाम दिया जाएगा। स्टेडियम के आस-पास के इलाके और आस-पास के इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। शख्स ने अपने पोस्ट पर मुंबई पुलिस को टैग किया था और एक फोटो में बंदूक, हथगोले और गोलियां दिखाई थीं।” इसके अलावा मैच के दौरान आग लगा देंगे इस मैसेज से भरा फोटो भी लगाया गया।

यह भी पढ़ें- राजधानी के एक और स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप