भारत ने तीसरी बार जीता ब्लाइंड T-20 वर्ल्‍ड कप, फाइनल में बांग्लादेश को 120 रनों से हराया

ब्लाइंड वर्ल्‍ड कप

आरयू वेब टीम। टीम इंडिया भले ही ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई हो, लेकिन शनिवार को चिनास्वामी स्टेडियम में खिताबी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 120 रनों से हरा दिया। यह टीम जीत की हैट्रिक लगाकर तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। इसने लगातार तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर विश्‍व विजेता की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इस भारतीय टीम ने खिताबी जंग में बाजी मारकर एकबार फिर से देश का नाम वर्ल्ड चैंपियन की ट्रॉफी पर लिखवा दिया।

भारत के पास दुनिया की बेस्ट ब्लाइंड क्रिकेट टीम है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बाांग्लादेश को शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। खास बात यह कि ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम ने अब तक दुनिया की किसी भी दूसरी टीम को ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं दिया है। भारत ने तीसरे टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की और लगातार तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

यह भी पढ़ें- #T20WC: भारत ने बांग्लादेश को दी शिकस्त, पांच रन से दर्ज की रोमांचक जीत

खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए दो विकेट पर 277 रन का बड़ा स्‍कोर खड़ा किया। भारत के लिए रमेश ने सबसे ज्यादा नाबाद 163 रन बनाए, जबकि अजय ने 100 रन जोड़े और वह भी आखिर तक आउट नहीं हुए। इतने बड़े लक्ष्य के सामने बांग्लादेश की टीम ने कोशिश तो खूब की पर वह रन गति को बनाए रखने में कामयाब नहीं हो सकी। बांग्लादेश की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने तीन विकेट पर 157 ही बना सकी।

भारतीय टीम ने खिताबी मुकाबले को 120 रन के बड़े फासले से अपने नाम किया। बता दें कि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम शिरकत नहीं कर सकी। वीजा से जुड़ी दिक्कतों के कारण पड़ोसी मुल्क की ब्लाइंड टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने से चूक गई, जिसके चलते शुरुआत में विवाद भी हुआ था।

यह भी पढ़ें- #ICCT20WC: मुश्किल समय में कोहली ने विराट पारी खेल पाकिस्‍तान से छीनी जीत, बल्‍ले से देशवासियों को दिवाली का तोहफा तो आलोचकों को दिया जवाब