#IPL2023: रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में जड़े लगातार पांच छक्के, कोलकाता ने गुजरात को तीन विकेट से हराया

पांच छक्के

आरयू वेब टीम। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 16वे सीजन का 13वां मुकाबला चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (जीटी) और कोलकाता नाइट राइडेर्स (केकेआर) के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता ने आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने लगातार पांच सिक्स की मदद से गुजरात को तीन विकेट से हरा दिया।

कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी और रिंकू सिंह ने लगातार पांच सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 21 गेंद में 48 रन की शानदार पारी खेली। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। इस मैच ने कई बार करवट बदली। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरुआत की थी। 18 ओवर तक इस टीम का स्कोर चार विकेट पर 159 रन था।

इसके बाद विजय शंकर की तूफानी पारी के चलते गुजरात ने दो ओवर 45 रन बनाए और कोलकाता के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा। गुजरात के लिए विजय शंकर ने नाबाद 63, साई सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रन की पारी खेली। वहीं, कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने तीन और सुयश शर्मा ने एक विकेट लिया। इसके जवाब में कोलकाता ने खराब शुरुआत की और 28 रन पर दो विकेट खो दिए।

यह भी पढ़ें- सुपर जायंट्स की टीम IPL के लिए पहुंची लखनऊ, इकाना स्टेडियम में दो घंटे तक की प्रैक्टिस

वहीं बाद मेथ वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा ने शतकीय साझेदारी कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। वेंकटेश अय्यर 83 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश राणा ने 45 रन बनाए। जबकि रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। गुजरात के लिए राशिद खान ने 17वें ओवर में हैट्रिक ली थी, लेकिन उनकी हैट्रिक बेकार गई। अल्जारी जोशेप ने दो, जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- इंडिया-न्यूलीलैंड के बीच T-20 मैच से पहले लखनऊ कमिश्‍नर ने किया इकाना स्टेडियम का निरीक्षण, दिए ये निर्देश