यूपी में निकाय चुनावों कि घोषणा, चार व 11 मई को होगी EVM से वोटिंग, 13 को आएगा फैसला

यूपी में निकाय चुनाव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में नगरीय निकायों के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को अधिसूचना जारी कर दी है। साथ ही निकाय चुनाव के लिए मतदान और मतगणना की तारीखों की भी घोषणा कर बताया का यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए मतदान चार मई को होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान 11 मई को होगा, जबकि चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे।

साथ ही बताया कि यूपी में जहां मेयर और पार्षद के चुनाव होंगे, वहां ईवीएम से मतदान होगा, जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए वोटिंग बैलट पेपर से वोट डाले जाएंगे। वहीं यूपी में चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में चार मई को लखनऊ मंडल, वाराणसी मंडल, गोरखपुर मंडल, प्रयागराज मंडल, झांसी मंडल, मुरादाबाद, आगरा, सहारनपुर, देवीपाटन में चुनाव चार मई को होंगे। वहीं, दूसरे चरण में 11 मई को कानपुर मंडल, मेरठ मंडल, बरेली मंडल, अलीगढ़, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, बस्ती और मिर्जापुर मंडल में वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव के लिए आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी, लखनऊ नगर निगम महिला सीट घोषित

बता दें कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय के 14,684 पदों पर चुनाव होना है। उत्तर प्रदेश के 17 पद महापौर के हैं और पार्षद के पद 1420 हैं। वहीं, यूपी में नगर पालिका के अध्यक्ष पद 199 हैं, जबकि सभाषदों के 5327 पदों के लिए चुनाव होंगे। नगर निगम में वोटिंग ईवीएम से और नगर पालिका व नगर पंचायत में वोटिंग बैलट पेपर से होगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने काफी पहले निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी, लेकिन आरक्षण को लेकर चुनाव अटक गया। ओबीसी आरक्षण को लेकर विवाद की स्थिति थी। इसके बाद चुनाव का रास्ता साफ हो गया।

यह भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी, OBC आरक्षण मंजूर