एक पारी में भारत के सभी विकेट लेकर मुंबई में जन्मे एजाज पटेल बनें दस विकेट लेने वाले तीसरे टेस्ट गेंदबाज

आरयू स्पोर्ट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा। जिसमें मुंबई में जन्मे न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद टेस्ट मैच की एक पारी में दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया। ऐसा करने वाले वह तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इस स्पिनर गेंदबाज ने वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया।

भारत के खिलाफ टेस्ट के दूसरे दिन जिम लेकर और अनिल कुंबले की बराबरी करने के लिए स्पिन गेंदबाज एजाज ने मोहम्मद सिराज को आउट कर यह कारनामा किया। आठ साल की उम्र में मुंबई से न्यूजीलैंड जाने वाले इस गेंदबाज के पास अभी दूसरी पारी में भी गेंदबाजी करने का मौका होगा।

एजाज ने दूसरे टेस्ट में 47.5 ओवर की गेंदबाजी की और 12 ओवर मेडन डालते हुए 119 रन देकर दस विकेट हासिल करने का कमाल कर दिखाया। इससे पहले जिम लेकर ने वर्ष 1956 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन देकर दस रन के इतिहास के पन्नों मे यह बेहतरीन कारनामा किया था, जबकि उसके बाद भारत के सफल गेंदबाज अनिल कुंबले ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर दस विकेट लेने के लिए सिर्फ 26.3 ओवर लिए थे।

पहली बार भारत में खेलते हुए 33 वर्षीय एजाज अहमद ने पहले दिन भारतीय सलामी बल्लेबाजों की मजबूत शुरुआत के बावजूद मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर खिलाड़ी जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली पारी में नौ विकेट लिए पर दूसरी पारी के सभी दस विकेट लेकर विश्व रिकार्ड बनाया था टोटल एक मैच में 19 विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें- करीब 28 साल बाद टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा लखनऊ, इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच

लगभग 43 साल बाद फरवरी 1999 में जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने आई तब दिल्ली टेस्ट मैच में फिरोज शाह कोटला के मैदान में सात फरवरी 1999 के दिन वहां स्पिन बॉलर अनिल कुंबले ने उस टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम की टीम की दूसरी पारी में 74 रन देकर सभी दस विकेट अपने नाम करके 43 साल पहले के बने जिम लेकर के रिकॉर्ड को बराबर किया पहली पारी में कुंबले ने चार विकेट झटके थे।

यह भी पढ़ें- NZvsIND,T20: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को करारी मात देतेकर सीरीज पर किया कब्जा