#INDvsNZ: वीवीएस लक्ष्मण ने तारीफ कर हार्दिक पांड्या को बताया बेहतर कप्तान

वीवीएस लक्ष्मण

आरयू वेब टीम। टी20 विश्व कप 2022 के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही। कल सीरीज का पहला T-20 मुकाबला खेला जाएगा। मैच से पहले कार्यवाहक कोच वीवीएस लक्ष्मण सामने आए। उन्होंने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतर कप्तान बताया है। साथ ही कहा कि हार्दिक टीम को बल्लेबाजी में भी मजबूती प्रदान करते हैं।

प्रेसवार्ता में वीवीएस लक्ष्मण कहा कि, ‘हार्दिक मैदान पर हमेशा शांत रहते हैं, जिसका नतीजा ये रहता है कि वह अपना सौ फीसदी योगदान दे पाते हैं। मैंने उनके साथ आयरलैंड दौरे पर काम किया है और मैंने देखा है कि वह किस तरीके से टीम को लीड करते हुए नजर आते हैं।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम-

बैट्समैन : शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर.
ऑल राउंडर :  हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर।
विकेटकीपर : पंत, संजू सैमसन, ईशान किशन।
गेंदबाज : चहल, कुलदीप, हर्षल, सिराज, भुवनेश्वर, अर्शदीप, उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें- T-20 वर्ल्‍ड कप में कांटे की टक्‍कर में भारत से जीता साउथ अफ्रीका, मिलर की किलर बैटिंग की बदौलत पांच विकेट से दी मात

बताते दें कि टी20 विश्‍व कप में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से दस विकेट से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए थे।

बीसीसीआइ के कुछ सदस्य हार्दिक पांड्या को भारत की टी20 फॉर्मेट में कप्तान बनाना चाहते हैं। ऐसे में यह सीरीज हार्दिक की कप्तानी के लिए काफी अहम मानी जा रही। अगर हार्दिक ने सीरीज में जादू बिखेर दिया तो आने वाले समय में पांड्या हमें T-20 फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- भारत को दस विकेट से हरा T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, 13 नवंबर को होगा पाकिस्तान से मुकाबला