#NZvsPAK: मैच से पहले न्यूजीलैंड को झटका, स्टार ऑलराउंडर को हुआ कोरोना

मिचेल सैंटनर

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी हैं। सीरीज का पहला मुकाबला आज (12 जनवरी) ऑकलैंड में खेला जाएगा। उससे पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद सैंटनर पहले टी20 मुकाबले से शिरकत नहीं करेंगे।

31 वर्षीय सैंटनर मैदान में कब वापसी करेंगे? फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है। सैंटनर के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्थिति पर जानकारी साझा की है। बोर्ड ने बताया है कि सैंटनर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए ईडन पार्क का दौरा नहीं करेंगे। सैंटनर को कोविड पॉजिटिव पाया गया है। मेडिकल टीम आने वाले समय में उनके ऊपर अपनी नजरें गड़ाए हुए है। फिलहाल, वह यहां से अकेले अपने घर हैमिल्टन के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें एक्टर विजयकांत का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद वेंटिलेटर पर थे DMDK चीफ

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज एक जून से हो रहा है। उससे पहले सभी टीमों के लिए उसके मुकाबले काफी अहम हो गए हैं। न्यूजीलैंड की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा के लिए कठिन परिश्रम कर रही हैं। उससे पहले अहम मुकाबले के दौरान सैंटनर का कोविड पॉजिटिव पाया जाना टीम के लिए अच्छा सकेंत नहीं है।

सैंटनर कीवी टीम में स्थिरता प्रदान करते हैं। वह गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में बल्ले से भी मैच का रुख बदलने में माहिर हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वह टीम की अगुवाई करने की भी काबिलियत रखते हैं।

यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना से संक्रमित, ठाणे में नए वेरिएंट के मरीज भी मिले