निलंबित चार व्‍यवस्‍थापक व 13 स्‍मारक कर्मियों को LDA वीसी ने किया नोएडा के पार्कों से अटैच, कार्य बहिष्‍कार भी समाप्‍त

स्‍मारक कर्मी कार्य बहिष्कार
नोएडा का ग्रीन गार्डेन। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मृतक आश्रितों को नौकरी, प्रमोशन, वेतनमान में सुधार, मेडिकल लीव, दिवाली बोनस व निलंबितों की बहाली की मांग को लेकर कार्य बहिष्‍कार पर चल रहे स्‍मारक कर्मियों को निलंबन व मुकदमा दर्ज होने के बाद आज एक और बड़ा झटका लगा है। कार्य बहिष्‍कार व दो दिन पहले एलडीए उपाध्‍यक्ष से हुए विवाद के बाद एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने स्‍मारक समिति के अफसरों व कर्मियों पर एक बार फिर कठोर कार्रवाई की है।

उपाध्‍यक्ष ने चार व्‍यवस्‍थापकों के अलावा स्‍मारक समिति कर्मियों के नेता कौशल किशोर आदित्‍य समेत 13 कर्मचारियों को लखनऊ के स्‍मारकों से हटाते हुए नोएडा के पार्को से संबंद्ध कर दिया है। यह अफसर-कर्मी पहले से ही कार्य बहिष्‍कार, प्रदर्शन व अन्‍य आरोपों के तहत निलंबित किए गए थे।

वहीं लखनऊ से विदा करने वाली वीसी की इस कार्रवाई के सामने आते ही स्‍मारक कर्मियों में हड़कंप मच गया। हड़ताल पर चल रहे हजारों स्‍मारक कर्मी दिनभर विचार के बाद शुक्रवार रात कार्य बहिष्‍कार समाप्‍त करने फैसला लेते हुए काम पर लौट आए हैं, हालांकि अपनी मांगों के लिए उनका अनिश्चिकालीन धरना-प्रदर्शन ईको गार्डेन में आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें- लिवाना अग्निकांड: अवैध निर्माण के एवज में अफसर-इंजीनियरों पर वसूली का आरोप लगाने वाले LDA कर्मचारी संघ अध्‍यक्ष एसपी सिंह को वीसी ने किया निलंबित, जांच के आदेश

इंद्रमणि त्रिपाठी ने स्‍मारक के 17 अफसर-कर्मियों को लखनऊ से नोएडा के पार्कों में संबंद्ध करते हुए कहा है कि यह कार्मिक अपने मर्जी से काम करने वाले कर्मियों को भी रोक रहे हैं। सरकारी काम में बाधा न पड़े इसलिए निलंबन की अवधि में इनको विभिन्‍न पार्कों से संबंद्ध किया जाता है।

तीन व्‍यवस्‍थापक ग्रीन गार्डेन तो एक अंबेडकर पार्क से किए गए अटैच

सदस्‍य सचिव ने तीन व्‍यवस्‍थापक को नोएडा के ग्रीन गार्डेन, जबकि एक को यूपी की पूर्व सीएम मायावती के गांव बादलपुर में बनें अंबेडकर पार्क से संबंद्ध किया है। शांति उपवन के व्‍यवस्‍थापक (इलेक्ट्रिकल) रमेश प्रसाद गुप्‍ता, कांशीराम जन सुविधा परिसर व पार्किंग व्‍यवस्‍थापक इकरार अली और अंबेडकर समाजिक परिवर्तन स्‍थल व्‍यवस्‍थापक (सिविल/सैनीटेशन) मारकंडेय सिंह को राष्‍ट्रीय दलित प्रेरणा स्‍थल एवं ग्रीन गार्डेन नोएडा से संबंद्ध किया गया है। वहीं इको गार्डेन के व्‍यवस्‍थापक (सिविल/सैनीटेशन) दिनेश कुमार सिंह को अंबेडकर पार्क बादलपुर से अटैच किया गया है।

यह भी पढ़ें- स्‍मारकों की बदहाली व उसके कर्मचारियों की समस्‍याओं के लिए मायावती ने भेजा सीएम योगी को पत्र, उठाई ये मांगें
स्‍मारक कर्मियों ने अब सीएम योगी से बयान किया दर्द, अफसर नहीं आए तो…

वहीं कर्मचारियों ने कार्य बहिष्‍कार समाप्‍त करने के साथ ही सीएम योगी के नाम एक प्रार्थना पत्र लिखते हुए अपना दर्द बयान किया है। कर्मियों ने मुख्‍यमंत्री से गुहार लगाने के साथ ही इशारों में एलडीए के अफसरों की शिकायत करते हुए कहा है कि स्मारक समिति के सभी कर्मी बीती 18 दिसंबर से अपनी जायज मांगों को लेकर ईको गार्डेन में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद भी 29 दिसंबर तक कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं आया और न ही कोई आश्‍वासन मिला था। जिसके बाद 30 दिसंबर को कर्मचारियों ने आंशिक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया था।

यह भी पढ़ें- चटोरी गली में बवाल, स्‍मारक कर्मियों ने LDA उपाध्‍यक्ष पर लगाया जातिसूचक गालियां देने का आरोप, थाना पर प्रदर्शन, FIR दर्ज

साथ ही कहा है कि मुख्यमंत्री जी आपके 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता महाअभियान चलाने के आदेश के क्रम में स्मारक समिति के समस्त कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता महाअभियान चलाये जाने का स्वागत करते हुए आंशिक कार्य बहिष्कार वापस लेते हैं और काम के साथ-साथ अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे।

लखनऊ से नोएडा संबंद्ध किए गए ये अफसर-कर्मी-

स्‍मारक कर्मी कार्य बहिष्कार

स्‍मारक कर्मी कार्य बहिष्कार