अवैध निर्माण पर कार्रवाई कराना है तो देना होगा दो लाख, ऊपर तक जाएगा पैसा, सुविधा दिवस में कमिश्‍नर के सामने LDA JE पर लगे संगीन आरोप

अवैध निर्माण पर कार्रवाई
शिकायतें सुनतीं कमिश्‍नर साथ में वीसी व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अब तक लखनऊ विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं करने के लिए रिश्‍वत लेने का आरोप लगता था, लेकिन मंगलवार को एलडीए में आयोजित नागरिक सुविधा दिवस में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक शिकायतकर्ता ने एलडीए अध्‍यक्ष/मंडलायुक्‍त रोशन जैकब को प्रार्थना पत्र देते हुए आज आरोप लगाया है कि एलडीए का एक जेई न सिर्फ लंबे समय से अवैध निर्माण को बचा रहा, बल्कि अब उसपर कार्रवाई करने के एवज में उससे ही दो लाख रुपए की डिमांड भी कर डाली है। जेई का कहना है कि यह पैसे ऊपर के अधिकारियों तक भी जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्‍नर ने एलडीए वीसी को मामले की जांच करा कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

यह है मामला-

मोती नगर निवासी अश्‍वनी चावला ने नागरिक सुविधा दिवस में शिकायत कर कहा है कि मंजीत सिंह दुआ ने नाका गुरुद्वारे के पास करीब साढ़े पांच हजार वर्ग फिट में 20 फिट गहरा बेसमेंट खोदने के साथ ही चार मंजिला अवैध निर्माण कराया है। वर्तमान में भी इसमें काम चल रहा। शिकायत करने पर जोन छह के अवर अभियंता इम्‍तेयाज अहमद उसे लगातार ढाई महीने से टरका रहे। बार-बार कहने पर करीब दस दिन पहले जेई ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए दो लाख रुपए मांगे थे। शिकायतकर्ता के अनुसार जेई ने इन पैसों में ऊपर के अधिकारियों तक को हिस्‍सा देने का हवाला दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि उसकी सत्‍ता व शासन में मजबूत पकड़ है, तुम्‍हें इतना दौड़ा देंगे कि खुद ही शिकायत वापस ले लोगे।

दबाव के लिए 426 वर्ग फिट के मकान को बताया 13 सौ वर्ग फिट, भेजी नोटिस

अश्‍वनी चावला ने बताया कि जेई ने रुपयों की डिमांड पूरी नहीं होने व अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने से बचने के लिए उन्‍हें धमकाने की कोशिश की है। अश्‍वनी के अनुसार मोतीनगर में उनका 426 वर्ग फिट का पुराना मकान है, बिना मौके का निरीक्षण किए ही उसे 13 सौ वर्ग फिट का बताते हुए हफ्तेभर पहले जेई ने नोटिस भेजी है। अश्‍वनी चावला ने सुविधा दिवस में अवर अभियंता को निलंबित कराने की मांग करते हुए कमिश्‍नर और वीसी से कहा कि अवैध निर्माण, उनके घर और जेई की कारगुजारियों की हकीकत जानने के लिए वह खुद भी मौके पर चलकर निरीक्षण कर सकते हैं।

शिकायत करें वापस, न करें वसूली

साथ ही शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि अगर एलडीए किसी दबाव में अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं कर सकता तो  उनके प्रार्थना पत्र को वापस कर दिया जाए, लेकिन इसके नाम पर भी किसी से वसूली न होने दे।

वाद के नाम पर शासन से लेकर कमिश्‍नर तक को किया गुमराह

अश्‍वनी चावला ने बताया कि मंजीत सिंह के अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने की जगह उसे बचाने के लिए जोन छह के इंजीनियर विहित प्राधिकारी के कोर्ट में वाद चलने की बात कहकर शासन से लेकर कमिश्‍नर तक को गुमराह करते रहें। इस दौरान उन्‍होंने विहित प्राधिकारी से भी शिकायत की, लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। वास्‍तविकता यह है कि उक्‍त अवैध निर्माण को लेकर वर्तमान में एलडीए में कोई वाद नहीं चल रहा। आज कमिश्‍नर ने विहित प्राधिकारी से जानकारी की तो पता चला कि काफी पहले ही वाद को खत्‍म किया जा चुका था। जिसपर कमिश्‍नर ने मामले की जांच कराने के साथ ही मंजीत सिंह दुआ के अवैध निर्माण पर नए सिरे से नियामानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

रजिस्‍ट्री के लिए तीन साल से दौड़ा रहें बाबू

वहीं आवंटी राजेंद्र कुमार ने नागरिक सुविधा दिवस में प्रार्थना पत्र देकर व्‍यवासायिक सेल के बाबूओं पर रजिस्‍ट्री के नाम पर दौड़ाने का आरोप लगाया है। राजेंद्र कुमार ने कहा कि एलडीए ने उन्‍हें अलीगंज में काफी पहले दुकान आवंटित की थी। दुकान की सारी किश्‍ते जमा करने के बाद भी योजना के बाबू करीब तीन साल से लीज प्‍लॉन का बहाना बनाते हुए दौड़ा रहें हैं। वीसी ने शिकायत सुनने के साथ ही व्‍यवासायिक सेल के प्रभारी अधिकारी को सात दिन में कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

आरोप सही तो दर्ज हो लेखपाल पर मुकदमा

आज नागरिक सुविधा दिवस में पहुंचे शेर अली ने नगर निगम के लेखपाल लाल बहादुर पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी। जिस पर मण्डलयुक्त ने नगर आयुक्त को प्रकरण की त्वरित जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगर जांच में आरोप सही पाये जाते हैं तो सम्बंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराएं।

यह भी पढ़ें- खेती की जमीन पर चल रहा था कारखाना, शिकायत मिली तो खुद मौके पर पहुंचीं कमिश्‍नर, खानापूर्ति करने वाले एलडीए JE पर गिरा दी गाज

इसके अलावा गोमती नगर के विपुल खण्ड आवासीय प्‍लॉट पर अवैध रूप से रेस्त्रां संचालित होने की शिकायत मिलने पर मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण, नगर निगम व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दिये।

कमिश्‍नर की अफसरों को चेतावनी, समय से समाधान नहीं, तो मिलेगी प्रतिकूल प्रवृष्टि

जनसुनवाई के दौरान तीन ऐसे फरियादी भी पहुंचे जिनके द्वारा पूर्व में भी प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ। इस पर कमिश्‍नर नाराज हो गयीं। रोशन जैकब ने मनमानी व लापरवाही करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता की समस्‍या का समय से निस्‍तारण करें। ऐसा नहीं करने वालों को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी जाएगी।

तीन दिन में हटाएं अवैध कब्‍जा

इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में पहुंचे जानकीपुरम निवासी कुछ लोगों ने प्राइमरी स्कूल के पास अवैध कब्जे की शिकायत की। जिस पर उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने प्रवर्तन जोन पांच की जोनल अधिकारी व अधिशासी अभियंता को स्थलीय निरीक्षण कर तीन दिन में कब्जा हटाने के निर्देश दिये।

66 में निपटें 18 मामले

अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा के अनुसार आज के नागरिक सुविधा दिवस में कुल 66 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 18 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया। बाकी मामलों को संबंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए भेजा गया है।

एलडीए की आई सबसे अधिक शिकायत-

लखनऊ विकास प्राधिकरण- 46

नगर निगम- 14

पुलिस विभाग- 04

जिला प्रशासन- 02

नाग‍रिक सुविधा दिवस में कमिश्‍न व उपाध्‍यक्ष के अलावा नगर आयुक्‍त इंद्रजीत सिंह समेत अन्‍य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- LDA के 722 कोर्ट केस अफसरों ने लटकाए, VC की समीक्षा में खुलासा, कर्मी निलंबित, अधिकारियों को फटकार-वार्निंग के साथ मिला सात दिन का टाइम