राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए AAP के संजय सिंह, स्वाति मालीवाल व एनडी गुप्ता

राज्‍यसभा सांसद

आरयू वेब टीम। दिल्ली में खाली हुई तीनों राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया है। चुनाव परिणाम आते ही आम आदमी पार्टी कार्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। राज्यसभा की तीनों सीटों पर निर्विरोध संजय सिंह, स्वाति मालीवाल औऱ एनडी गुप्ता ने जीत हासिल कर ली है।

दरअसल दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिए कई अन्य लोगों ने भी नामांकन भरा था। गुरुवार को नामांकन भरने वाले सभी अन्य लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता को राज्यसभा के लिए निर्विरोध तरीके से चुन लिया गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर दो बजे के करीब तीनों नेताओं को उनका सर्टिफिकेट मिल गया।

यह भी पढ़ें- AAP ने स्वाति मालीवाल व संजय सिंह समेत तीन को बनाया राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह और नारायण दास गुप्ता राज्यसभा के लिए रि-नॉमिनेट किया है। सांसद सुशील कुमार गुप्ता की जगह आप ने स्वाति मालीवाल को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था। सुशील कुमार गुप्ता को फिलहाल पार्टी ने हरियाणा का अध्यक्ष बनाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक पार्टी ने उन्हें राज्य में होने वाले चुनाव पर फोकस करने को कहा है।

यह भी पढ़ें- सभापति धनखड़ ने दिया AAP को झटका, राघव चड्ढा को राज्यसभा में पार्टी लीडर मानने से इनकार