AAP ने स्वाति मालीवाल व संजय सिंह समेत तीन को बनाया राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार

आप उम्‍मीदवार राज्यसभा चुनाव

आरयू वेब टीम। दिल्ली में 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी ने पार्टी की तरफ से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, मौजूदा राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और एनडी गुप्ता के नाम पर मुहर लगा दी है। स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा में पहुंचेंगी।

ये तीनों उम्मीदवार जल्द ही राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बीच शुक्रवार को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में अपने आठ साल के कामकाज का लेखाजोखा भी पेश किया।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले आठ साल में महिलाओं से जुड़े लगभग 1.7 लाख मामलों को देखा। पिछले आयोग के काम की तुलना में 700 प्रतिशत अधिक मामले दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें- सभापति धनखड़ ने दिया AAP को झटका, राघव चड्ढा को राज्यसभा में पार्टी लीडर मानने से इनकार

आम आदमी पार्टी ने जेल में बंद संजय सिंह को भी राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। संजय सिंह राज्यसभा में मुखरता से भ्रष्‍टाचार, बेरोजगारी व महंगाई समेत अलग-अलग मुद्दों पर अपनी आवाज उठाते रहें हैं। हालांकि, पिछले साल अक्टूबर में उन्हें दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया गया। वह तब से जेल में ही बंद हैं। शुक्रवार को अदालत ने उन्हें नामांकन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर की अनुमति दी।

यह भी पढ़ें- ED के समन को गैरकानूनी बता सीएम केजरीवाल ने कहा, लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए भाजपा कराना चाहती है मुझे गिरफ्तार