AAP कार्यकर्ताओं से बोले संजय सिंह, “आज यूपी में सत्‍ताधारी दल की पूरी राजनीति नफरत पर आधारित, जनता के बीच इन्‍हें करें बेनकाब”

आप यूथ विंग
कार्यक्रम में उपस्थित आप यूथ विंग के सदस्य ।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। आज उत्‍तर प्रदेश में ऐसे दल की सरकार है, जिसकी पूरी राजनीति ही नफरत पर आधारित है। मैं बताना चाहता हूं कि नफरत की बुनियाद पर देश नहीं बनेगा। देश आगे बढ़ेगा तो मोहब्‍बत और भाईचारे से, सभी युवाओं पर बड़ी जि‍म्‍मेदारी है कि नफरत फैलाने की राजनीति करने वालों को जनता के बीच बेनकाब करें। यह बातें आज आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने गांधी भवन में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

सीएम योगी पर निशाना साधते हुए आप सांसद ने कहा कि आज पांच अगस्‍त बाबा जी अयोध्‍या गए हैं, रामलला का दर्शन करने। मुझसे एक पत्रकार ने पूछा तो मैंने कहा कि उनसे चंदा चोरी का हिसाब ले लेना कि किस तरह दो करोड़ की जमीन राम के नाम पर पांच मिनट बाद ही साढ़े 18 करोड़ में बेच दी गई, मुख्‍यमंत्री से यह भी पूछिए।  जब यूपी में कोरोना के कारण मौतें हो रही थीं तब ये सरकार पीपीई किट और ऑक्‍सीमीटर की खरीद में घोटाला करने में क्‍यों जुटी थी।

आपदा को भ्रष्‍टाचार का अवसर बनाने में जुटी रही भाजपा सरकार

आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने आगे कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में भी भाजपा सरकार आपदा को भ्रष्‍टाचार का अवसर बनाने में जुटी रही और मनमाने दाम पर वेंटीलेटर खरीदे गए और अब तीसरी लहर से बचाव के नाम पर दो से तीन गुनी कीमत पर चिकित्‍सकीय उपकरण खरीदे जा रहे हैं।

हमला जारी रखते हुए यूपी प्रभारी ने कहा कि योगी सरकार भ्रष्‍टाचार के आकंठ में डूबी है और हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। युवा बेरोजगारी से परेशान होकर जब रोजगार मांगने सड़क पर उतरते हैं तो उन्‍हें मां-बहन की गालियां और लाठियां मिलतीं हैं। प्रदेश के हर युवा को इस अपमान का बदला लेना होगा।

यूपी में आप सत्‍ता में आई तो अविलंब…

वहीं सरकार बनाने की बात पर संजय सिंह ने कहा कि यूपी में आप सत्‍ता में आई तो अविलंब नौकरियों से जुड़े सारे केस सरकार वापस लेगी। इसके साथ ही जो भर्तियां सरकारी अड़ंगेबाजी के कारण अटकी हैं, उन्‍हें एक माह के भीतर पूरा कराया जाएगा। इसके अलावा यूपी की जनता को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त चिकित्सा, 300 यूनिट बिजली, पानी और नौजवानों को तीन से पांच हजार तक बेरोजगारी भत्‍ता देगी।

नौजवानों की है तनाशाह सरकार को हटाने की जिम्मेदरी: सभाजीत सिंह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि यूपी के नौजवान 2022 में ज्यादती करने वाली योगी सरकार को हटाने का काम करेंगे। उत्तर प्रदेश में तनाशाह सरकार को हटाने की जिम्मेदरी नौजवानों की है। इसे बखूबी निभाते हुए आप की युवा विंग के साथ आठ जुलाई से आठ अगस्त तक सदस्यता अभियान में जुटे हैं।

अपराधियों से ज्यादा नौजवानों-छात्रों पर योगी सरकार ने लाठियां चलवाईं

प्रदेश अध्‍यक्ष ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि योगी सरकार ने अपराधियों से भी ज्यादा नौजवानों और छात्रों पर लाठियां चलवाईं है। रोजगार देने के नाम पर सबसे ज्यादा नौजवान को निराश किया है। मुख्यमंत्री सुबह उठकर कहते है चार लाख नौकरियां दे दी हैं, जबकि हकीकत में उन नौकरियों का कहीं कोई पता नहीं।

यह भी पढ़ें- AAP सांसद का आरोप, कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी में योगी सरकार ने किया भ्रष्‍टाचार, 56 लाख में खरीदी चार लाख वाली मशीन

कार्यक्रम की अध्‍यक्षता यूथ विंग के प्रदेश अध्‍यक्ष फैसल वारसी ने की। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्‍ता वैभव माहेशरी, प्रदेश सह प्रभारी नदीम असरफ जायसी, ब्रजकुमारी, ब्रजलाल लोधी, प्रदेश उपाध्यक्ष सरबजीत सिंह मक्कड़, प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, यूथ विंग प्रदेश महासचिव आकाश जायसवाल, महेंद्र सिंह, महिला विंग प्रदेश अध्यक्षा नीलम यादव,  प्रदेश सचिव तुषार श्रीवास्तव, रुचि यादव, अनुज पाठक, राजेन्द्र राजश्री, महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, राजे सिद्दकी, असद अब्बास, कमर अब्बास, ललित वाल्मीकि, शहबाज खान,शादाब राइन, आकाश मिश्रा, दीप्ति वर्मा, सुभाषनी मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, इरम रिजवी,मो तकी, अजय गुप्ता,जॉनी, हरिशंकर, जुबेर अली, अमित चोपड़ा, इंद्रेश चौधरी व अन्‍य मौजूद रहें।