16 फरवरी को रामलीला मैदान में कैबिनेट के साथ CM पद की शपथ लेंगे केजरीवाल, सिसोदिया ने जनता से की ये खास अपील

केजरीवाल का शपथ ग्रहण

आरयू वेब टीम। दिल्ली चुनाव में 62 विधानसभा सीटों की भारी बहुमत हासिल करने के बाद बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने घोषणा की है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल को तीसरी बार नेता चुन लिया गया है। केजरीवाल ने अपने आवास पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई थी। जिसमें मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। चुनाव प्रभारी संजय सिंह इस प्रक्रिया के भी प्रभारी थे, जिसके बाद विधायकों ने एकराय के साथ केजरीवाल को नेता चुना।

यह भी पढ़ें- आप की प्रचंड बहुमत को केजरीवाल ने बताया काम वाली राजनीत की शुरूआत, दिल्‍ली वालों का जताया आभार

इस बारे में आज प्रेसवार्ता के जरिए जानकारी देते हुए दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। 16 फरवरी को सुबह दस बजे से रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा। जिसमें अरविंद केजरीवाल के साथ ही पूरी कैबिनेट शपथ लेगी।

सिसोदिया ने दिल्‍ली की जनता का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने उम्‍मीद से कहीं ज्‍यादा काम व प्‍यार की राजनीत को सम्‍मान दिया है। उन्‍होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होकर अपने बेटे व भाई अरविंद केजरीवाल को आर्शीवाद और प्‍यार दें कि जितने काम उन्‍होंने पिछले पांच सालों में किए हैं उससे ज्‍यादा काम अगले पांच सालों में करें। साथ ही जनता भी उनके साथ शपथ ले कि हम सब मिलकर दिल्‍ली को नफरत की राजनीत से ऊपर का शहर बनाएंगे। साथ ही दिल्‍ली को विकास का एक ऐसा मॉडल बनाएंगे जहां शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, बिजली व पानी जैसे लोगों की जिंदगी से जुड़े अहम मुद्दे राजनीति की केंद्र में हो।

यह भी पढ़ें- वोट देकर दिल्‍ली की जनता ने कहा, …लगो रहो केजरीवाल, येे है दस कारण जिसने देश की राजधानी में लहराया AAP का परचम

इस दौरान सिसोदिया ने भाजपा पर भी संक्षिप्‍त शब्‍दों में निशाना साधते हुए कहा कि बहुत सारे हथकंडें अपनाएं गएं, लेकिन दिल्‍ली की जनता ने नफरत की राजनीत को नकार दिया है।

काम पर बाते करते हुए डिप्‍टी सीएम ने कहा कि सरकार का काम लोगों की जिंदगी में सहूलियत देना है। राजनीत का डेवलमेंट मॉडल केजरीवाल सरकार का है। उससे देश, इकॉनॉमी व परिवार सब आगे बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली की जीत पर लखनऊ में AAP ने मनाया जश्‍न, हनुमान मंदिर व महात्‍मा गांधी को भी नहीं भूले नेता-कार्यकर्ता

वहीं आज अरविंद केजरीवाल ने उपराज्‍यपाल अनिल बैजल से मुलाकात भी की है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की शानदार जीत के लिए अनिल बैजल ने केजरीवाल को शुभकामनाएं दीं थी। एलजी ने ट्वीट किया, “अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को दिल्ली चुनाव 2020 जीतने के लिए बधाई और शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें- 62 सीटों की प्रचंड बहुमत के साथ दिल्‍ली में AAP के केजरीवाल की हैट्रिक, आठ सीटों पर सिमटी बीजेपी, कांग्रेस का फिर नहीं खुला खाता