हैकर के दावों के बाद AAP सांसद की विपक्षी दलों से अपील एक होकर EVM से होने वाले चुनाव का करें बहिष्‍कार

ईवीएम का बहिष्कार

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सोमवार को लंदन में एक हैकर द्वारा इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) हैक कर भाजपा द्वारा 2014 का लोकसभा चुनाव जीतने के दावे के बाद विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए ईवीएम को लोकतंत्र पर सीधे तौर पर खतरा बताया है।

सांसद एवं आप के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को उठाने के साथ ही सभी विपक्षी दलों से भी अपील की है कि वो एक होकर चुनाव आयोग में लिखित रूप से ईवीएम पर न सिर्फ आपत्ति जताएं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए ठोस कार्रवाई हो इसके लिए सीधे तौर पर चुनाव आयोग से लिखित रूप में भी कहें कि वो अगामी लोकसभा चुनाव में ईवीएम का इस्‍तेमाल होने पर चुनाव का ही बहिष्‍कार कर देंगे।

यह भी पढ़ें- EVM में गड़बड़ी पर AAP ने भाजपा व चुनाव आयोग पर साधा निशाना, उठाई बैलेट पेपर की मांग

वहीं आज भाजपा पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि लंदन में ईवीएम को लेकर हुए इस खुलासे में मुख्य रूप से बीजेपी को फायदा होना बताया गया है और असल में भी जब-जब ईवीएम में गड़बड़ियां पकड़ी गयी हैं, उसमे भी भाजपा को ही फायदा होने की बात सामने आयी है।

यह भी पढ़ें- EVM को लेकर चुनाव आयोग के बाहर AAP का प्रदर्शन

संजय सिंह ने आगे कई विकसित और विकासशील देशों के नाम गिनाते हुए मीडिया से कहा कि इन देशों में ईवीएम पर सवाल उठने और गड़बड़ी पकड़े जाने पर उसे बैन किया जा चुका है, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में इसे  जनता पर जबरदस्‍ती थोपा जाना कहां तक सही है। उन्‍होंने ये भी कहा कि जनता का भरोसा लोकतंत्र में कायम रखने के लिए, चुनाव प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों का समाधान बेहद जरूरी है। इसके लिए ईवीएम को बैन करते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं।

वैभव महेश्‍वरी ने उठाएं चुनाव आयोग पर सवाल

वहीं आप के प्रदेश प्रवक्‍ता वैभव महेश्‍वरी ने ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग से आप द्वारा की गयी शिकायतों का जिक्र करते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है कि चुनाव आयोग ना तो किसी गड़बड़ी की शिकायत को स्वीकार करने को तैयार होता है और ना ही ईवीएम का पब्लिक ऑडिट कराने को तैयार है। सबकुछ अगर सही है तो चुनाव आयोग को जांच और कार्रवाई से क्‍या दिक्‍कत है।

यह भी पढ़ें- EVM विवाद पर बोलीं मायावती, ‘वोट हमारा राज तुम्हारा, नहीं चलेगा’, मतपत्रों से कराया जाए लोकसभा चुनाव

बताते चलें कि आम आदमी पार्टी पहले भी कई बार ईवीएम को लेकर भाजपा सरकार व चुनाव आयोग पर न सिर्फ ऊंगली उठा चुकी है, बल्कि उसके कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी कर चुकी है।