संजय सिंह का बड़ा आरोप, जनता को धार्मिक मुद्दों में फंसा प्रधानमंत्री ने बेच दिया अडानी को देश, महाघोटाले के खिलाफ AAP करेगी पूरे यूपी में प्रदर्शन

संजय सिंह
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उद्योगपति गौतम अडानी के कारोबार को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद मोदी सरकार की मंशा को लेकर विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री की भूमिका को लेकर सवाल उठा रहा है। इसी क्रम में रविवार को आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने जनता को धार्मिक मुद्दों में फंसाकर अडानी को देश बेच दिया है।

साथ ही आप सांसद ने रविवार को ऐलान करते हुए कहा है कि मोदी-अडानी महाघोटाले के खिलाफ मंगलवार (सात फरवरी) को पूरे उत्‍तर प्रदेश में आप के नेता-कार्यकर्ता जोरदार विरोध प्रदर्शन कर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में महाघोटाले की जांच की मांग करेंगे।

आज अपने एक बयान में आप सांसद ने कहा कि पूरा भारत इस समय प्रधानमंत्री मोदी और अडानी की मिलीभगत से किये गए इतने बड़े घोटाले से चिंतित है और देश में आर्थिक असंतुलन और होने वाली अराजकता के बादल मंडरा रहे हैं। उन्होनें कहा की पिछले कुछ दिनों में देश के करोड़ों नागरिकों का अडानी की कंपनी में साढ़े 11 लाख करोड़ रुपया डूब गया जो उन्होनें अपनी बचत से सकारात्मक परिणाम के लिए निवेश किया था।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बोले राहुल, धर्म के नाम झूठ बोल वोट लेती है भाजपा, मोदी करते हैं झूठ की रक्षा, अंबानी-अडानी उनके डबल इंजन

हमला जारी रखते हुए संजय ने कहा की जनता का ये पैसा अडानी की कंपनी में एसबीआइ, पंजाब नेशनल बैंक और एलआइसी के माध्यम से निवेश किया गया था, लेकिन पैसा डूबने के बाद अब मोदी जी खामोश हैं।

आप सांसद ने प्रधानमंत्री पर सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि ऐसी खराब परिस्थिति में मोदी जी कुछ कह भी नहीं सकते, क्यूंकि उन्होनें देश के सारे संसाधन एक व्यक्ति गौतम अडानी को दे दिए जिसमें रेलवे, एयरवेज, कोयला, बिजली, पानी, सड़क, स्टील, तेल, सीमेंट, गैस व अन्‍य  शामिल है।

यह भी पढ़ें- डाऊ जोंस से भी बाहर होंगे अडानी के शेयर, इंडेक्स ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर लिया फैसला