EVM को लेकर चुनाव आयोग के बाहर AAP का प्रदर्शन

आप का प्रदर्शन

आरयू वेब टीम।

आम आदमी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग मुख्यालय के बाहर भविष्य में होने वाले चुनाव में वीवीपीएटी से लैस ईवीएम की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही आप विधायकों और नव नियुक्त दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने यह आरोप लगाया है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ से लोकतंत्र की हत्या हो रही है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली विधानसभा में AAP विधायक ने EVM टेम्‍परिंग का दिखाया डेमो

साथ ही दक्षिणपूर्वी दिल्ली से यहां आए आप के कार्यकर्ता आरके गुप्ता का कहना है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संभव है, जिस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए। वहीं मुंडका से आई आप कार्यकर्ता प्रगति का आरोप है कि भाजपा ने इसी तरह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव जीता है। क्‍योकि इस तरह की जीत तो जाती के आधार पर वोट बटवारे से भी नहीं हांसिल की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- EVM को लेकर संसद में हंगामा, हुई जमकर नारेबाजी

ईवीएम के साथ छेड़छाड़ पर सवाल के जवाब में अधिकतर प्रदर्शनकारी विधानसभा में आप के विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा ईवीएम के साथ कथित छेड़छाड़ का लाइव डेमो का उदाहरण दे रहे हैं।

वहीं प्रदर्शनकारी वीवीपीएटी की मांग के अलावा चुनाव आयोग से एक और आग्रह करने की योजना बना रही है। उनकी मांग है कि कुल बूथों में से किन्हीं भी 25 फीसदी बूथों का चयन करके ईवीएम और पेपर ट्रेल में दर्ज वोट की गिनती की जाए।

यह भी पढ़ें- EVM: बटन कोई भी दबे वोट बीजेपी को, EC ने मांगी रिपोर्ट

वीवीपीएटी से लैस ईवीएम में पेपर स्लिप होते हैं, जो मतदताओं को इस बात की पुष्टि करते हैं कि उनका वोट उनके पसंद के उम्मीदवार को चला गया है।