अब दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम सिसोदिया के घर पहुंची CBI, आप ने लगाए गंभीर आरोप

मनीष सिसोदिया
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

हाल ही में एनडीटीवी के प्रमोटर प्रणव राय और उनकी पत्‍नी के यहां छापेमारी के बाद चर्चा में चल रही सीबीआई की टीम आज दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पहुंची।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई कुछ पूछताछ करने के लिए गई है। वहीं मीडिया में यह भी खबर है कि डिप्‍टी सीएम के यहां सीबीआई ‘टॉक टू एके’ प्रोग्राम के सिलसिले में लगे आरोपों की प्राथमिक जांच के मामले में मनीष सिसोदिया का बयान लेने पहुंची।

यह भी पढ़े- NDTV के प्रणय राय व उनकी पत्‍नी के ठिकानों पर CBI की रेड, सोशल मीडिया पर आरोपों की बाढ़

इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के सलाहकार अरुंदोय प्रकाश ने ट्वीट किया, जिसमें उन्‍होंने लिखा कि इससे पहले भी सीएम केजरीवाल के घर छापेमारी की गई थी। अगर केंद्र को लगता है कि ऐसा करने से मनीष सिसोदिया डर जाएंगे, तो यह बिल्कुल गलत है।

इतना ही नहीं छापेमारी की सूचना से ट्वीटरबाजी तेज हो गई है। अरुंदोय के बाद आप के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा गया है कि “मनीष सिसोदिया पर CBI छापे इसलिए पड़ रहे है क्योंकि वो दिन-रात सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाने में लगे है!”

यह भी पढ़े- मायावती का हमला, कहा बीजेपी चाहती है NDTV भी उसके आगे टेक दे घुटने

बता दें कि टॉक 2 एके एक प्रोग्राम था, जिसमें यह आरोप लगे कि नियमों को ताक पर रखकर एक कंपनी को टेंडर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सीबीआई के अधिकारियों ने कहा कि उनके पांच अधिकारी सिर्फ पूछताछ के लिए सिसोदिया के घर पर पहुंचे थे, लेकिन आम आदमी पार्टी ने छापेमारी का आरोप लगाया है। इस संबंध में सीबीआई ने प्रेसवार्ता करने की बात भी कही है।